बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सोनपुर कार्तिक पूर्णिमा मेला के अवसर पर चलेंगी 4 जोड़ी स्पेशल ट्रेन, कुछ के ठहराव में बदलाव - Stoppage for Mela special Train in Hajipur

सोनपुर कार्तिक पूर्णिमा मेले के लिए 7-8 नवंबर को यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए ट्रेनों के ठहराव बढ़ाने के साथ 4 जोड़ी मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 4, 2022, 10:13 AM IST

हाजीपुर: सोनपुर में लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा मेला के अवसर पर होने वाली यात्रियों की भारी भीड के मद्देनजर पूर्व मध्य रेल द्वारा 7 एवं 8 नवम्बर 2022 को 4 जोड़ी मेला स्पेशल सवारी गाड़ी (kartik Purnima Mela Special Train ) का परिचालन किया जा रहा है. इसके अलावा दिनांक 07 एवं 08 नवम्बर को छपरा-हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एवं सोनपुर-बछवारा-बरौनी खंड पर अस्थायी रूप से कुछ नियमित गाड़ियों का एक-एक मिनट के लिए अतिरिक्त ठहराव दिया गया (Stoppage for Mela special Train in Hajipur) है.

ये भी पढ़ें-

कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल का परिचालन:
1.गाड़ी सं. 05202/05201 सोनपुर-मुजफ्फरपुर-सोनपुर कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल - यह गाड़ी सोनपुर और मुजफ्फरपुर के बीच 02 फेरे चलाई जायेगी. गाड़ी सं. 05202 सोनपुर-मुजफ्फरपुर कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल ट्रेन दिनांक 07 एवं 08 नवम्बर को सोनपुर से 00.45 बजे खुलकर हाजीपुर, घोसवर हाल्ट, सराय, बिठौली, भगवानपुर, बेनीपट्टी, गोरौल, कुढ़नी, तुर्की और रामदयालू नगर रूकते हुये 02.40 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. वापसी में, यह गाड़ी 05201 मुजफ्फरपुर-सोनपुर कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल ट्रेन दिनांक 07 एवं 08 नवम्बर को मुजफ्फरपुर से 03.00 बजे खुलकर उपरोक्त स्टेशन/हॉल्ट पर रूकते हुये 04.50 बजे सोनपुर पहुंचेगी.

2. गाड़ी सं. 05203/05204 सोनपुर-छपरा-सोनपुर कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल - यह गाड़ी सोनपुर और छपरा के बीच 02 फेरे चलाई जायेगी. गाड़ी सं. 05203 सोनपुर-छपरा कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल दिनांक 07 एवं 08 नवम्बर को सोनपुर से 00.15 बजे खुलकर परमानन्दपुर, नयागांव, शीतलपुर, दीघवारा, अम्बिका भवानी हॉल्ट, अवतारनगर, पंचपटिया, बड़ागोपाल, डुमरी जुवारा हाल्ट, गोल्डिनगंज, छपरा ग्रामीण और छपरा कचहरी रूकते हुये 02.30 बजे छपरा पहुंचेगी. वापसी में यह गाड़ी 05204 छपरा-सोनपुर कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल 07 एवं 08 नवम्बर को छपरा से 03.45 बजे खुलकर उपरोक्त स्टेशन/हॉल्ट पर रूकते हुये 06.10 बजे सोनपुर पहुंचेगी.

3. गाड़ी सं. 05205/05206 सोनपुर-पाटलीपुत्र-सोनपुर कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल- यह गाड़ी सोनपुर और पाटलीपुत्र के बीच 02 फेरे चलाई जायेगी. गाड़ी सं. 05205 सोनपुर-पाटलीपुत्र कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल 07 एवं 08 नवम्बर को सोनपुर से 00.05 बजे खुलकर पहलेजाघाट, दीघाब्रिज हॉल्ट रूकते हुये 00.45 बजे पाटलीपुत्र पहुंचेगी. वापसी में 05206 पाटलीपुत्र-सोनपुर कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल 07 एवं 08 नवम्बर को पाटलीपुत्र से 01.00 बजे खुलकर उपरोक्त स्टेशन/हॉल्ट पर रूकते हुये 01.40 बजे सोनपुर पहुंचेगी.

4. गाड़ी सं. 05251/05252 सोनपुर-पाटलीपुत्र-सोनपुर कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल - यह गाड़ी सोनपुर और पाटलीपुत्र के बीच 02 फेरे चलाई जायेगी. गाड़ी सं. 05251 सोनपुर-पाटलीपुत्र कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल ट्रेन 07 एवं 08 नवम्बर को सोनपुर से 02.00 बजे खुलकर पहलेजाघाट, दीघाब्रिज हॉल्ट रूकते हुये 02.35 बजे पाटलीपुत्र पहुंचेगी. वापसी में यह गाड़ी 05252 पाटलीपुत्र-सोनपुर कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल ट्रेन 07 एवं 08 नवम्बर को पाटलीपुत्र से 03.05 बजे खुलकर उपरोक्त स्टेशन/हॉल्ट पर रूकते हुये 03.45 बजे सोनपुर पहुंचेगी.

मुजफ्फरपुर-सोनपुर रेलखंड पर निम्न ट्रेनों का एक-एक मिनट का ठहराव प्रदान किया गया है:

1. गाड़ी संख्या 15707 कटिहार-अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस का रामदयालूनगर, तुर्की, कुढ़नी, गोरौल, भगवानपुर, सराय एवं घोसवर स्टेशनों पर ठहराव.

2. गाड़ी संख्या 14005 सीतामढ़ी-आनंद विहार लिच्छवी एक्सप्रेस एवं गाड़ी सं. 15202 रक्सौल-हाजीपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का रामदयालूनगर, तुर्की, कुढ़नी, सराय एवं घोसवर स्टेशनों पर ठहराव.

3. गाड़ी संख्या 15515 रक्सौल-दानापुर एक्सप्रेस एवं गाड़ी सं. 15203 बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस का रामदयालूनगर, तुर्की, कुढ़नी, गोरौल, भगवानपुर, सराय, घोसवर एवं सोनपुर स्टेशनों पर ठहराव.

ABOUT THE AUTHOR

...view details