बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कार्तिक पूर्णिमा: कोनहारा घाट पर श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी

जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए व्यापक व्यवस्था की है. जिसमें घाटों पर दूधिया लाइट लगाई गई है. साथ ही पूरे घाटों की बांस के जरिए बैरिकेडिंग की गई है.

हाजीपुर में कार्तिक पूर्णिमा

By

Published : Nov 12, 2019, 11:18 AM IST

वैशाली:मंगलवार को हाजीपुर में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के भीड़ उमर पड़ी है. इस दौरान दूर दराज से आए श्रद्धालु गंगा और गंडक के संगम कोनहारा घाट में आस्था की डुबकी लगा लगे रहे हैं. ऐसे में डीएम उदिता सिंह अपनी पूरी टीम के साथ घाटों पर निगरानी करती नजर आईं.

कोनहारा घाट का इतिहास है पुराना
दरअसल, हाजीपुर के कोनहारा घाट का इतिहास काफी पुराना है. ऐसी मान्यता है कि इस घाट पर गज और ग्राह की लंबी लड़ाई हुई थी. जिसको खत्म करने के लिए भगवान विष्णु यहां आए थे और इसी कारण घाट का नाम कोनहारा पड़ा. साथ ही उस समय से कार्तिक पूर्णिमा के दिन इस घाट पर स्नान शुरू हो गया. जो आज भी बरकरार है.

यह भी पढ़ेः बिहार: कार्तिक पूर्णिमा के दौरान डूबने से 8 की मौत, दो लापता

जिला प्रशासन की व्यापक व्यवस्था
कार्तिक पूर्णिमा को लेकर पूरे जिले का माहौल भक्तिमय हो चुका है. ऐसे में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ घाट पर स्नान करने के लिए उमड़ रही है. जिसको लेकर जिला प्रशासन काफी सजग दिख रहा है. जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए व्यापक व्यवस्था की है. जिसमें घाटों पर दूधिया लाइट लगाई गई हैं. साथ ही पूरे घाटों की बांस के जरिए बैरिकेडिंग की गई है. इसके अलावा कई स्थानों पर अस्थाई मेडिकल कैंप, कड़ी सुरक्षा के लिए वॉच टावर समेत यातायात नियंत्रण करने के लिए ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details