वैशाली:हाजीपुर के सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुएजाप प्रमुख पप्पू यादव (JAP Chief Pappu Yadav) ने बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से फर्जी डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई और फर्जी नर्सिंग होम को अविलंब बंद करने की मांग करते हुए कहा कि पूरी दुनिया को बदलने की जरूरत नहीं है सिर्फ हाजीपुर को अपराध मुक्त करके दिखाइये, क्योंकि आप खुद वैशाली से ही आते हैं. उन्होंने कहा कि अगर लोगों का न्याय दिलाना चाहते हैं तो आपको फर्जी डॉक्टर के साथ-साथ नर्सिंग होम को भी बंद करना होगा, क्योंकि वो लोग मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के रूल को फॉलो नहीं करते हैं.
ये भी पढ़ें:Pappu Attacks Nitish Government : 'बिहार में बेटियां सुरक्षित नहीं', पप्पू का नीतीश सरकार पर हमला
फर्जी डॉक्टरों पर कार्रवाई की मांग: पप्पू ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि फर्जी डॉक्टर की वजह से ही 10 फीसदी अच्छे डॉक्टर भी बदनाम हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि भला डॉक्टरों को बाउंसर की क्या आवश्यकता है. अगर वह ईंमानदारी से काम करेंगे तो डर क्यों लगेगा. लाखों-करोड़ों के मेडिकल माफिया की वजह से गरीबों को सही स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिल पाती है. इसलिए मैं स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव से इस ओर गंभीरता से ध्यान देने की अपील करता हूं.
"हम तेजस्वी यादव जी से आग्रह करना चाहेंगे कि अविलंब फर्जी डॉक्टर औ फर्जी नर्सिंग होम के खिलाफ कार्रवाई करें. सुप्रीम कोर्ट और आईएमए की जो गाइड लाइन है, उसके तहत ही हॉस्पिटल खुले. यदि आप बिहार में न्याय चाहते हैं, देश में तो न्याय नहीं मिलेगा. 80 लाख करोड़ का मेडिकल माफिया है"-पप्पू यादव, अध्यक्ष, जन अधिकार पार्टी
कानून-व्यवस्था पर सरकार को घेरा:पूर्व सांसद पप्पू यादव ने सूबे में बढ़ते अपराध ग्राफ को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों पर एक साथ हमला करते हुए कहा कि हाजीपुर इन दिनों अपराध का सेफ जोन बनता जा रहा है. यहां पर यूनियन होम मिनिस्टर भी है एक और मिनिस्टर भी हैं. बड़े पार्टियों के नेता भी हैं. बिहार के डिप्टी सीएम भी इसी इलाके से विधायक हैं. ऐसे में मैं हाथ जोड़कर सभी से आग्रह करता हूं कि सिर्फ एक शहर आप अपराध मुक्त करके दिखाइए. एक शहर का हेल्थ और एजुकेशन ठीक करके दिखाइए. दुनिया में बदलने की जरूरत नहीं है.