बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Prashant Kishor : 'हिंदू-मुसलमान के नाम पर नहीं, रोजगार के लिए दें वोट' - Jan Suraj Yatra

दो अक्टूबर 2022 के पश्चिम चंपारण से शुरू हुई प्रशांत किशोर की जन सुराज पदयात्रा शिवहर, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण होते हुए वैशाली जिला (Jan Suraj Yatra in vaishali) पहुंची. बुधवार को प्रशांत किशोर ने पदयात्रा के दौरान एक सभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार, लालू यादव और नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. जनता से अच्छे लोगों को वोट देने का आह्वान किया. पढ़ें, पूरी खबर.

Jan Suraj Yatra
Jan Suraj Yatra

By

Published : May 10, 2023, 7:31 PM IST

प्रशांत किशोर, संयोजक, जनसुराज.

वैशाली: जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर ने कहा बिहार की जनता जानती है कि बिहार में फैक्ट्री लग जाने से बेरोजगारी कम हो जाएगी, इसके बावजूद फैक्ट्री के लिए कभी वोट नहीं करती है. बिहार की जनता वोट करती है राम मंदिर के नाम पर, हिंदू-मुसलमान के नाम पर, 5 किलो अनाज के नाम पर. बुधवार को प्रशांत किशोर वैशाली में एक सभा को (Jan Suraj Yatra in vaishali ) संबोधित कर रहे थे.

इसे भी पढ़ेंः Prashant Kishor का नीतीश सरकार पर तंज- 'बिहार में 2 नए उद्योग शुरू हुए हैं, शराब और बालू माफिया'

"अपने बच्चों की पढ़ाई, रोजगार के नाम पर वोट देना सीखिए. लालू, नीतीश और मोदी के नाम पर वोट देने से बिहारी स्थिति नहीं सुधरने वाली है. आने वाले समय में चुनाव होना है, इसलिए जनता को जागने की जरूरत है. अच्छी छवि वाले नेता को चुनें जो कि आपकी समस्याओं को समाधान कर सके"- प्रशांत किशोर, संयोजक, जनसुराज

लालू, नीतीश और मोदी पर हमलाः प्रशांत किशोर ने कहा कि जिस चीज के लिए बिहार की जनता वोट देती है वह आपको मिलता है. उन्होंने कहा कि जनता को जात पात से ऊपर उठकर वोट करना चाहिए. बिहार को आगे बढ़ाने की जरूरत है. इसके लिए लालू-राबड़ी की राज हो या नीतीश कुमार की सरकार, किसी ने बिहार का भला नहीं सोचा. बिहार के लोगों को मजबूरी में हजारों किलो मीटर दूसरे प्रदेशों में जाकर के काम करना पड़ता है.

अच्छे लोगों को वोट करेंः प्रशांत किशोर ने सवाल उठाया कि क्या नीतीश कुमार बिहार में रोजगार उपलब्ध नहीं चला सकते हैं. बिहार में कल कारखाने लगाने की आवाज उठाई है लेकिन सरकार की तरफ से कोई पहल नहीं की गई. प्रशांत किशोर नहीं जनता से आह्वान किया कि जब भी वोट करें अच्छे लोगों को वोट करें जिसे कि आपका भला हो सके. उन्होंने कहा कि जनता का राज रहेगा तो निश्चित जनता का काम होगा. सरकार बिहार में जिसकी भी रही लूटने का काम किया है. जनता को ठगने का काम किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details