बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली में बीमा कंपनी के कर्मचारी की गोली मारकर हत्या - police at work

अज्ञात अपराधियों ने बीमा कंपनी के कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद उसके शव को कछुआई चौर के पास फेंक दिया और फरार हो गए.

वैशाली से निरंजन की रिपोर्ट
वैशाली से निरंजन की रिपोर्ट

By

Published : Jan 3, 2020, 4:11 PM IST

वैशाली:जिले के महुआ में अपराधियों ने निजी बीमा कंपनी कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी. अपराधियों ने हत्या कर शव को कछुआई चौर में फेंक दिया और फरार हो गए. इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी का माहौल है. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

राजापाकड़ थाना क्षेत्र निवासी मनीष कुमार कार्यालय का काम निपटा कर देर शाम हाजीपुर से अपने घर जा रहा था. इस दौरान अपराधियों ने रास्ते मे उसकी हत्या कर शव को कछुआई चौर में फेंक दिया. मृतक के परिजनों के मुताबित मनीष हाजीपुर से घर लौटने के दौरान, जब घर नहीं पहुंचा. तो खोजबीन उसकी शुरू की गई. इसके बाद उसका शव चौर में है इस बात की जानकारी परिजनों को मिली. घटना की जानकारी इलाके में मिलते ही सैकड़ो लोग राजापाकड़ थाना पर पहुंच गए.

वैशाली से निरंजन की रिपोर्ट

आक्रोशित हुए लोग
मौके पर परिजनों के साथ पहुंचे ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. आक्रोशित लोगों ने थाना की गाड़ी में भी तोड़फोड़ भी की. हालांकि, मौके पर वरीय अधिकार पहुंचे और आक्रोशित लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद शांत कराया और लोगो को भरोसा दिलाया कि अपराधी जल्द पकड़े जाएंगे. पूरे मामले पर पुलिस गांव के लोगों के साथ-साथ कार्यालय में सहकर्मियों से पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details