बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली: NH 19 पर भीषण जाम से हलकान सोनपुरवासी - Heavy jam on Sonpur NH 19

स्थानीय युवक सुरेश ने बताया कि देर रात से ही ट्रक चालकों की मनमानी से नो- एंट्री नियम को तोड़ने और ओवरटेक करने से शहर के सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर जाम लग जाती है.

वैशाली
भीषण जाम से हलकान सोनपुरवासी

By

Published : Feb 5, 2020, 7:22 PM IST

वैशाली:सोनपुर एनएच 19 पर बुधवार को एक बार फिर भीषण जाम देखने को मिली. जाम की समस्या से जूझते सोनपुर में ट्रक चालकों के यातायात नियमों की अनदेखी से जाम लगा हुआ है. इसके चलते बजरंग चौक, गोविंद चौक, एनएच 19 सहित क्षेत्र के आधे दर्जन से ज्यादा छोटी-बड़ी सड़कें जाम से प्रभावित हैं.

स्थानीय

इंटरमीडिएट परीक्षार्थी हुए हलकान
बता दें कि जिले में बुधवार को एक बार फिर लगे भीषण जाम में फंसकर इंटर की परीक्षा देने आईं छात्राओं को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. यहां जाम की स्थिति ऐसी बनी कि बाकरपुर कुशवाहा चौक से लेकर इधर नए और पुराने गंडक पुल और पश्चिम की तरफ नयागांव से आगे तक छोटे-बड़े वाहन घंटों देर तक फंसे रहे.

पेश है रिपोर्ट

आए दिन जाम की समस्या
स्थानीय लोगों की मानें तो प्रशासन की लापरवाही के चलते ही जाम की स्थिति होती है. स्थानीय युवक सुरेश ने बताया कि देर रात से ही ट्रक चालकों की मनमानी से नो- एंट्री नियम को तोड़ने और ओवरटेक करने से शहर के सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर जाम लग जाती है. बता दें कि जेपी सेतु पुल पर प्रशासन की ओर से रात दस से सुबह 5 बजे तक ही ट्रक परिचालन का आदेश दिया गया है. वहीं, इन दिनों जेपी सेतु पुल पर आए दिन जाम की समस्या देखने को मिल रही है. जिससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details