बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली: GRP ने 18 दिन पहले चोरी हुए 5 महीने के बच्चे को किया सकुशल बरामद, 4 गिरफ्तार - डीएसपी

पुलिस ने बताया कि गिरोह के मोबाइल को ट्रेस करने पर लोकेशन का पता चला कि बच्चा चोर गिरोह प्रकाश को लेकर कोलकाता के किसी जगह पर है. फिर उस जगह पहुंचकर सभी शातिर चोर को मौके से गिरफ्तार किया गया और बच्चे को भी सकुशल बरामद किया गया.

गिरफ्तार अपराधियों के साथ पुलिस

By

Published : Jul 12, 2019, 12:22 AM IST

वैशाली:हाजीपुर जीआरपी पुलिस ने बच्चा चोर गिरोह का उद्भेदन करते हुए चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने 18 दिन पहले चोरी किए गए पांच महीने के बच्चे को भी सकुशल बरामद किया है.

दरअसल, सारण जिले के रहने वाले शशि पांडेय अपने परिवार के साथ 24 जून को हाजीपुर जंक्शन आये हुए थे. उन्हें राजस्थान के बीकानेर जाने के लिये अवध आसाम ट्रेन पकड़नी थी. ट्रेन अपने निर्धारित समय से लेट थी. इसी दौरान बच्चा चोर गिरोह की नजर उस परिवार पर पड़ी. चोर के सरगना ने मौका देखते ही पांच महीने के बच्चे को चुरा लिया.

डीएसपी का बयान

परिजनों का बुरा हाल

कुछ समय बाद जब माता-पिता की नजर बच्चे पर पड़ी तो दोनों घबरा गए. आसपास बच्चे की तलाश की, मगर बच्चा कहीं नहीं मिला. परिजनों ने पूछताछ केंद्र में भी जाकर बच्चे के बारे में पूछा. लेकिन बच्चा कहीं नहीं मिला. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

पुलिस ने की पड़ताल

पीड़ित परिवार ने जीआरपी थाना में घटना की जानकारी दी. मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर तुरंत तफ्तीश शुरू कर दी. पुलिस ने बताया कि गिरोह के मोबाइल को ट्रेस करने पर लोकेशन का पता चला कि बच्चा चोर गिरोह प्रकाश को लेकर कोलकाता के किसी जगह पर है. बाद में पुलिस एक टीम गठित कर कोलकाता रवाना हो गई. फिर उस जगह पहुंचकर सभी शातिर चोर को मौके से गिरफ्तार किया. फिर गायब बच्चा को भी सकुशल बरामद किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details