वैशाली: हाजीपुर संसदीय क्षेत्र के लालगंज के एक मतदान केंद्र पर अनोखी बात देखने को मिली. यहां एक युवक ने शादी की बारात ले जाने से पहले अपने मताधिकार का प्रयोग किया और वोटरों की जागरूकता की अनोखी मिसाल पेश की.
हाजीपुर: युवक ने पेश की मतदान जागरुकता की अनूठी मिसाल, बारात निकलने से पहले किया मतदान - loksabha election
दूल्हा संतोष ने मतदान करने के बाद बताया कि वह चाहता है कि देश मे एक अच्छी सरकार बने ताकि देश का विकास हो. इलाके के लोग संतोष के इस फैसले की सराहना कर रहे हैं.
दरअसल, लालगंज के रहने वाले संतोष कुमार दूल्हे राजा के परिधान में जब मतदान केंद्र पहुंचे तो देखने वालों की भीड़ जमा हो गई. इस दौरान दूल्हा बने संतोष ने अपना वोट डाला और फिर फूलों से सजी गाड़ी पर सवार हो कर अपनी बारात के साथ हजारीबाग दुल्हन के घर के लिए निकल पड़े. दूल्हा संतोष ने बताया कि वह चाहता है कि देश मे एक अच्छी सरकार बने ताकि देश का विकास हो.
वोट की कीमत का कराया एहसास
बहरहाल, देश के विकास में एक-एक वोट की कीमत का एहसास दूल्हा संतोष ने लोगों को कराया और वोटर जागरूकता का बड़ा संदेश दिया. इलाके के लोग संतोष के इस फैसले की सराहना कर रहे हैं.