वैशालीः 'मैं तुम्हें भूल जाऊं यह हो नहीं सकता और तुम मुझे भूल जाओ यह होने नहीं दूंगा'.. फिल्म धड़कन के इस डायलॉग को वैशाली जिले के एक प्रेमी ने क्राइम सीन में बदल दिया. 1 हफ्ते में दो प्रेमियों ने दो प्रेमिकाओं की हत्या सिर्फ नंबर ब्लॉक करने के लिए कर इलाके में सनसनी फैला दी है. प्रेमिका ने नंबर ब्लॉक किया तो प्रेमी ने गोली मारकर की हत्या (Murder in Love Affairs In vaishali ) कर दी. मामले के खुलासे से जिले में सनसनी फैल गयी है. पुलिस ने आरोपी को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है.
पढ़ें-'प्रेमी ने खेत में प्रेमिका को मिलने बुलाया, संबंध के लिए राजी नहीं हुई तो मार डाला'
18 मई की शाम हुई थी हत्याः लड़की अपने प्रेमी का नंबर ब्लॉक करेगी तो उसकी गोली मारकर हत्या कर दी जाएगी. वैशाली जिले में एक नया ट्रेंड शुरू हुआ है. एक हफ्ते के भीतर दो छात्राओं की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी गई क्योंकि वह अपने प्रेमी से नाराज थीं और उसने उनका नंबर ब्लॉक कर रखा था. एक हफ्ते में जिले में लगातार दूसरी घटना से सनसनी फैल गई है. ताजा मामला लालगंज थाना क्षेत्र का है, जहां 18 मई की शाम 21 वर्षीय अंकिता शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
हत्या का कारण जान पुलिस रह सन्नः पुलिस ने जब मामले की छानबीन की तो हत्याकांड का खुलासा हुआ. हत्या का कारण जानकर पुलिस हैरान रह गई. पुलिस ने तकनीकी आधार पर इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी लालगंज थाना क्षेत्र के बरबन्ना निवासी प्रशांत शर्मा को गिरफ्तार किया और जब प्रशांत शर्मा से पूछताछ की गई तो उसने जो बताया उसने पुलिस के माथे पर भी बल पड़ गए.
नंबर को अनब्लाक करने से इनकार पर मारी गोलीः प्रशांत शर्मा ने बताया कि उसके गांव की रहने वाली अंकिता शर्मा से उसका 5 वर्षों से अफेयर चल रहा था. लेकिन बीते 1 वर्षों से अंकिता से उसका ब्रेकअप हो गया था. अंकिता ने इधर गुस्से में प्रशांत शर्मा का नंबर भी ब्लॉक कर दिया था.अंकिता जब ट्यूशन पढ़ाकर लौट रही थी तो नाराज प्रशांत ने उसे सड़क पर रोक लिया. पहले पूछताछ की और कहा कि नंबर ब्लॉक लिस्ट से हटा दो. अंकिता ने नंबर ब्लॉक लिस्ट से हटाने से इंकार कर दिया. इसके बाद प्रशांत ने सरेआम पिस्तौल निकालकर उसे गोली मार दी. अंकिता की मौके पर ही मौत हो गई. प्रशांत शर्मा ने पुलिस को बताया कि हत्या के बाद वह अपने गांव के ही पास के एक पोखर में पिस्तौल को फेंक दिया था.
सख्ती के बाद पिस्तौल की दी जानकारीःआरोपी प्रशांत ने सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह बताया कि हत्याकांड के बाद से ही मृतिका के घर के आसपास रहता था और हर एक क्रियाकलाप को देख सुन रहा था. पुलिस ने जब सख्ती दिखाई तो अंकित शर्मा ने तालाब में फेंके पिस्तौल के बारे में भी बताया. इसके आधार पर पुलिस ने तालाब से एक पिस्तौल और एक कारतूस बरामद किया.