बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'5 साल के प्यार' की चंद सेकेंड में हत्या, नंबर ब्लाक होने से नाराज प्रेमी ने प्रेमिका को मारी गोली - Bihar News

वैशाली पुलिस ने अंकिता शर्मा हत्याकांड (Ankita Sharma Murder Case ) को सुलझा लिया है. बीकॉम की छात्रा को उसके गांव के ही युवक ने महज नंबर अनब्लाक करने से मना करने पर गोली मारकर हत्या कर (Disagree To Unblock Number ) दी. दोनों के बीच बीते 5 साल से प्रेम-प्रसंग की बात कही जा रही है. जिले में एक सप्ताह में इस तरह की दूसरी घटना है. पढ़ें पूरी खबर..

Vaishali
Vaishali

By

Published : May 21, 2022, 7:58 PM IST

वैशालीः 'मैं तुम्हें भूल जाऊं यह हो नहीं सकता और तुम मुझे भूल जाओ यह होने नहीं दूंगा'.. फिल्म धड़कन के इस डायलॉग को वैशाली जिले के एक प्रेमी ने क्राइम सीन में बदल दिया. 1 हफ्ते में दो प्रेमियों ने दो प्रेमिकाओं की हत्या सिर्फ नंबर ब्लॉक करने के लिए कर इलाके में सनसनी फैला दी है. प्रेमिका ने नंबर ब्लॉक किया तो प्रेमी ने गोली मारकर की हत्या (Murder in Love Affairs In vaishali ) कर दी. मामले के खुलासे से जिले में सनसनी फैल गयी है. पुलिस ने आरोपी को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है.


पढ़ें-'प्रेमी ने खेत में प्रेमिका को मिलने बुलाया, संबंध के लिए राजी नहीं हुई तो मार डाला'


18 मई की शाम हुई थी हत्याः लड़की अपने प्रेमी का नंबर ब्लॉक करेगी तो उसकी गोली मारकर हत्या कर दी जाएगी. वैशाली जिले में एक नया ट्रेंड शुरू हुआ है. एक हफ्ते के भीतर दो छात्राओं की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी गई क्योंकि वह अपने प्रेमी से नाराज थीं और उसने उनका नंबर ब्लॉक कर रखा था. एक हफ्ते में जिले में लगातार दूसरी घटना से सनसनी फैल गई है. ताजा मामला लालगंज थाना क्षेत्र का है, जहां 18 मई की शाम 21 वर्षीय अंकिता शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

हत्या का कारण जान पुलिस रह सन्नः पुलिस ने जब मामले की छानबीन की तो हत्याकांड का खुलासा हुआ. हत्या का कारण जानकर पुलिस हैरान रह गई. पुलिस ने तकनीकी आधार पर इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी लालगंज थाना क्षेत्र के बरबन्ना निवासी प्रशांत शर्मा को गिरफ्तार किया और जब प्रशांत शर्मा से पूछताछ की गई तो उसने जो बताया उसने पुलिस के माथे पर भी बल पड़ गए.

नंबर को अनब्लाक करने से इनकार पर मारी गोलीः प्रशांत शर्मा ने बताया कि उसके गांव की रहने वाली अंकिता शर्मा से उसका 5 वर्षों से अफेयर चल रहा था. लेकिन बीते 1 वर्षों से अंकिता से उसका ब्रेकअप हो गया था. अंकिता ने इधर गुस्से में प्रशांत शर्मा का नंबर भी ब्लॉक कर दिया था.अंकिता जब ट्यूशन पढ़ाकर लौट रही थी तो नाराज प्रशांत ने उसे सड़क पर रोक लिया. पहले पूछताछ की और कहा कि नंबर ब्लॉक लिस्ट से हटा दो. अंकिता ने नंबर ब्लॉक लिस्ट से हटाने से इंकार कर दिया. इसके बाद प्रशांत ने सरेआम पिस्तौल निकालकर उसे गोली मार दी. अंकिता की मौके पर ही मौत हो गई. प्रशांत शर्मा ने पुलिस को बताया कि हत्या के बाद वह अपने गांव के ही पास के एक पोखर में पिस्तौल को फेंक दिया था.

सख्ती के बाद पिस्तौल की दी जानकारीःआरोपी प्रशांत ने सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह बताया कि हत्याकांड के बाद से ही मृतिका के घर के आसपास रहता था और हर एक क्रियाकलाप को देख सुन रहा था. पुलिस ने जब सख्ती दिखाई तो अंकित शर्मा ने तालाब में फेंके पिस्तौल के बारे में भी बताया. इसके आधार पर पुलिस ने तालाब से एक पिस्तौल और एक कारतूस बरामद किया.

नंबर ब्लाक करने पर ही हुई थी नीतू की हत्याः इससे पहले महुआ अनुमंडल में नीतू कुमारी जब कोचिंग से पढ़ कर लौट रही थी तो नंबर ब्लॉक करने के कारण ही उसके प्रेमी ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी. जिसका पुलिस ने खुलासा किया था और आरोपी की गिरफ्तारी भी हो गई थी. इस घटना के चंद दिनों बाद ही लालगंज थाना क्षेत्र मैं अंकिता शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

"वैज्ञानिक आधार पुलिस ने जब अंकिता शर्मा हत्याकांड की छानबीन की तो पता चला कि घटना वाले जगह पर आरोपी प्रशांत शर्मा मौजूद था. जिसके बाद पुलिस प्रशांत शर्मा की गिरफ्तारी में जुट गई. प्रशांत शर्मा की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने जब उससे पूछताछ किया तो उसने खुद ही मामला कबूल कर लिया. उसने बताया कि नंबर ब्लॉक करने की वजह से उसने अंकिता शर्मा की हत्या की है. साथ ही उसने बताया कि हत्या के बाद पिस्तौल को तालाब में फेंक दिया है. जिसकी निशानदेही पर बाद में पिस्तौल तालाब से बरामद कर लिया गया."-राघव दयाल, सदर एसडीपीओ

पुलिस को बरगलाने की कोशिसः वहीं आरोपी प्रशांत शर्मा ने बताया कि लड़की से उसका हत्या वाले दिन विवाद हुआ था. हालांकी आरोपी ने कई बार सवाल जबाव में बरगलाने की कोशिश भी की. लेकिन जिस तरीके से उसने हत्याकांड के बारे में थोड़ा बहुत बताया उससे साफ है कि पुलिस की जांच सही दिशा में गई थी.

पढ़ें-प्रेम प्रसंग में औरंगाबाद के युवक की जमशेदपुर में हत्या, जोड़े के शव को पेड़ से लटकाया

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details