बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हाजीपुर में सड़क हादसे में पूर्व विधायक गंभीर रूप से जख्मी, स्कॉर्पियो में तेज रफ्तार डंफर ने मारी टक्कर - Etv bihar

हाजीपुर में पूर्व विध्याक की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. उनकी स्कॉर्पियों में पीछे से एक डंफर ने टक्कर मार दी. घटना में पूर्व विधायक लालबाबू राम की हालत गंभीर बनी हुई है. उन्हें पटना रेफर किया गया है. पढ़ें रिपोर्ट..

हाजीपुर में पूर्व विधायक की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त
हाजीपुर में पूर्व विधायक की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त

By

Published : Mar 6, 2022, 3:57 PM IST

वैशालीः हाजीपुर में पूर्व विधायक की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त (Former MLA Injured in Road Accident in Hajipur) हो गई. तेज रफ्तार डंफर ने पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में पूर्व विधायक बुरी तरह घायल बताए जा रहे हैं. घायल विधायक को पुलिस द्वारा सदर अस्पताल लाया गया था, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पटना रेफर कर दिया गया है. बताया गया कि साकड़ा से आरजेडी के पूर्व विधायक लालबाबू राम अपने बॉडीगार्ड ओर दो मित्रों के साथ सकड़ा से पटना लौट रहे थे. इसी क्रम में हाजीपुर महुआ मुख्य सड़क पर सुभई के नजदीक उनकी गाड़ी को डंफर ने ठोकर मार दी.

यह भी पढ़ें- पूर्णिया में बाइक और ऑटो में आमने सामने की टक्कर, दो की मौत, एक अन्य गंभीर रूप से घायल

विधायक गंभीर रूप से घायलः आपको बताएं कि स्कूल बस को पास कराने के लिए सड़क पर गाड़ियों को रोका जा रहा था. जहां पूर्व विधायक की स्कॉर्पियो को भी रोक दिया गया. इसी क्रम में पीछे से आ रही तेज रफ्तार डंफर ने विधायक की गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें पूर्व विधायक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. उनके शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोट लगी है. बताया गया कि घटना के बाद मौके पर पहुंची सदर थाना की पुलिस द्वारा विधायक को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पटना रेफर कर दिया गया है.

सदर अस्पताल में पूर्व विधायक से हाल-चाल लेने सदर एसडीपीओ अयोध्या पहुंचे थे. साथ में आरजेडी के कई नेता भी सदर अस्पताल पहुंचे थे. कोऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन विष्णु देव राय सहित अन्य लोग शामिल थे, जिन्होंने पूर्व विधायक का मौके पर हालचाल पूछा. इस विषय में पूर्व विधायक लाल बाबू राम ने बताया कि एक ही स्कूल बस को पास कराने के क्रम में उनकी गाड़ी को रोका गया था, तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने गाड़ी में टक्कर मार दी. जिससे उन्हें काफी अंदरूनी चोट लगी है. मौके पर पहुंचे सदर एसडीपीओ राघव दयाल ने बताया कि महुआ मोड़ के नजदीक पूर्व सकड़ा विधायक का एक्सीडेंट हुआ था. जिन को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया था. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना जा रहे हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details