वैशाली:सांड के गुस्से को सभी जानते हैं. हर रोज ऐसे कई वीडियो सामने आते हैं, जब घुमंतू सांड का गुस्सा दिखाई देता है. बीते दिनों हाजीपुर रेलवे स्टेशन परिसर के बाहर भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जब एक सांड ने कार को अपना शिकार बनाया. सांड की इस हरकत के बाद आसपास अफरा-तफरी का माहौल हो गया. वहीं इस लाल सांड को पकड़ने में पशुपालन और वन विभाग की टीम ने 6 घंटे की कड़ी मशक्कत की. लेकिन इसके बाद भी नाकाम साबित रही.
हाजीपुर: आतंकी सांड को पकड़ने में पशुपालन और वन विभाग टीम नाकाम, 6 घंटे की मशक्कत बेकार - कार को भी पलटकर छतिग्रस्त कर दिया
स्टेशन चौक के पास पिछले दिनों एक कार को खिलौने की तरह उठाकर पटक देने वाला यह वही सांड है जो काफी चर्चा में बना हुआ है. यही नहीं उपद्रवी सांड ने बाद में एक ऑटो और फिर एक कार को भी पलटकर छतिग्रस्त कर दिया था. जिससे इलाके में दहशत का माहौल कायम है.
काफी चर्चा में बना हुआ है सांड
बता दें कि स्टेशन चौक के पास पिछले दिनों एक कार को खिलौने की तरह उठाकर पटक देने वाला यह वही सांड है जो काफी चर्चा में बना हुआ है. यही नहीं उपद्रवी सांड ने बाद में एक ऑटो और फिर एक कार को भी पलटकर छतिग्रस्त कर दिया था. जिससे इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया. लाल सांड के कारनामे को ईटीवी भारत ने काफी प्रमुखता से दिखाया था. जिसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और सांड को पकड़ने का आदेश जारी किया गया.
सांड को पकड़ने की कोशिश नाकाम
आदेश के बाद सांड को पकड़ने के लिए वन विभाग और पशुपालन विभाग की संयुक्त टीम ने सांड़ को पकड़ने के लिए नशे की सुई दी. लेकिन सांड को नशे की सुई देने के एक घंटे बाद भी वह बेहोश नहीं हुआ. इसके बाद वह एक गली में जा घुसा जहां से उसे पकड़ कर ले जाना मुश्किल हो गया. सांड को पकड़ने के लिए कई बार कोशिश की गई. लेकिन सारी कोशिश नाकाम हो गई. थक हार कर रेस्क्यू दल मौके से वापस लौट गई. रेस्क्यू दल का कहना है कि कुछ दिन बाद इसे दोबारा पकड़ने की कोशिश की जाएगी.