बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली: लगातार बारिश से बाढ़ जैसे हालात, तंबू और टेंट लगाकर रहने को मजबूर हुए सैकड़ों परिवार - बिहार में बाढ़

कोरोना के बीच बिहार में बाढ़ के कारण परेशानी दोगुनी हो गई है. लोगों की जान पर बन आई है. वे किसी तरह अपना गुजर-बसर करने को मजबूर नजर आ रहे हैं.

इलाके में आई बाढ़ की तस्वीर
इलाके में आई बाढ़ की तस्वीर

By

Published : Sep 28, 2020, 2:16 PM IST

वैशाली: जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण बाढ़ के हालात उत्पन्न हो गए हैं. इससे लोगों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. वैशाली के बिदुपुर और बेलसर इलाके में बाढ़ के कारण घर डूब गए हैं. लोग किसी तरह जान-माल बचाकर घरों से बाहर ऊंची जगहों पर शरण लिए हुए हैं.

स्थानीय लोगों की मानें तो बिदुपुर थाना और अस्पताल परिसर पानी-पानी हो गया है. दूसरी ओर बेलसर में घरों और खेतों में कई फीट तक पानी जम गया. जिस कारण कई गावों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है. सैकड़ों परिवारों टेंट-तम्बू लगाकर रह रहे हैं.

तंबू लगाकर रह रहे लोग

जलमग्न हुआ इलाका
दरअसल, पिछले दो दिनों में हुई बारिश ने वैशाली के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बना दिए.आलम यह है कि लोग अपने घरों को छोड़कर खानाबदोश की तरह जीवन बिता रहे हैं. इस बीच दोबारा हुई बारिश ने हालात को और बदतर बना दिया. इलाके के खेत और मकान पानी में डूब चुके हैं. सबसे अधिक परेशानी महिलाओं और बच्चों को झेलनी पड़ रही है. करीब 300 से 400 लोग किसी तरह गुजारा कर रहे हैं. अब तक इन्हें किसी तरह की सरकारी मदद नहीं मिली है.

बाढ़ में डूबा घर

ABOUT THE AUTHOR

...view details