वैशाली: खबर बिहार के वैशाली से है, जहां पुराने विवाद में गोलीबारी की घटना(Firing in Old Dispute) को अंजाम दिया गया है. सराय के पौरा गांव में पुराने विवाद को लेकर बदमाशो ने एक वनकर्मी को गोली मार दी, जिससे कर्मी आकाश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया है. उसे आनन-फानन में इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सराय के रहने वाले मिश्री लाल ठाकुर का पुत्र आकाश कुमार वन विभाग में शूटर का काम करता है और होली मनाने के लिए छुट्टी में घर आया था. देर शाम वह गांव में ही होली मना रहा था, इसी बीच आधा दर्जन की संख्या में आए बदमाशों ने उसे गोली मार दी.
पढ़ें-Vaishali Crime News: वैशाली में बाइक लूटने का प्रयास, असफल होने पर बदमाशों ने मारी गोली
बदमाशों ने पैर में मारी गोली: गोली आकाश के पैर में लगी जिसके कारण वह घायल हो गया. इस विषय में घायल के परिजन राम कुमार ने बताया कि होली में वह छुट्टी लेकर घर आया था, घटना के समय वो मेरे ही पास बैठा था. पहले से झगड़ा था जिसमें गांव के ही 7 से 8 आदमी आएं और गोली चला दी. वो फॉरेस्ट विभाग में काम करते हैं ऑल इंडिया ड्यूटी में है. वहीं घायल के फर्द बयान पर मामला दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.