वैशाली:जिले के महुआ में एसबीआई बैंक में भीषण आग लग गई. इस आगलगी में बड़े नुकसान का अंदेशा लगाया जा रहा है. हालांकि, दमकल की कई गाड़ियों की मदद से 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. लेकिन आग की वजह से बैंक के अंदर कितने का नुकसान हुआ है. इसका अभी तक पता नहीं चल सका है. वही, ब्रांच मैनेजर से लेकर बैंक के सभी कर्मी मौके पर पहुंच गए है और आग से कितना का नुकसान हुआ है उसकी जांच की जा रही है.
वैशाली: SBI ब्रांच में लगी भीषण आग, बड़े नुकसान का अंदेशा - बैंक में भीषण आग
महुआ में स्टेट बैंक की शाखा में शनिवार की शाम अचानक आग लग गई. बैंक के अंदर से धुआं निकलते देख वहां अफरा-तफरी मच गयी. घटना की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
बैंक में लगी भीषण आग
बताया जा रहा है कि महुआ स्थित एसबीआई बैंक में देर शाम धुएं को उठता देख आस-पास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए. देखते ही देखते सैकड़ो लोगों की भीड़ बैंक के पास जमा हो गई. बैंक में सरकारी छुट्टी थी इसलिए बैंक में कोई कर्मी मौजूद नहीं था. वहीं, आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 4 गाड़ियों को बुलाया गया. इसके बाद कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया गया. बैंक में आग लगने की सूचना मिलते ही सभी कर्मी और ब्रांच मैनेजर मौके पर पहुंचे. बैंक मैनेजर ने बताया कि आग की वजह से बैंक के अंदर जा पाना मुश्किल है. ऐसे में बैंक के अंदर कैश का नुकसान नहीं हुआ होगा लेकिन अन्य नुकसान का आंकलन अभी नहीं किया जा सकता है.
पूरा मामला
- महुआ स्थित एसबीआई बैंक में भीषण आग लग गई
- आगलगी में बड़े नुकसान का लगाया जा रहा अंदेशा
- फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया
- दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू
- छुट्टी की वजह से बैंक में नहीं मौजूद थे कोई कर्मी