वैशालीः लालगंज प्रखंड के पुरखौली गांव में महादलित बस्ती में अचानक आग लग गई. देखते-देखते आग की लपटें इतनी तेज हो गई कि बस्ती के 50 घर उसकी चपेट में आ गए. इस भीषण आग में लोगों का घर, सामान समेत रुपए सब जलकर खाक हो गए.
आग लगने की सूचना मिलते ही लोग आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे. आग बुझाने की कोशिश की गई. लेकिन, इसके विकराल रूप पर लोगों का बस न चला. फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची तो आग पर काबू पाया गया. लेकिन तब तक सब राख हो चुका था.