बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशालीः महादलित बस्ती में लगी भीषण आग, 50 घर जलकर खाक - fire brigade

आग बुझाने की कोशिश की गई पर आग के विकराल रूप पर लोगों का बस न चला. इसके बाद फायरब्रिगेड की गाड़ी पहुंची तो आग को जैसे-तैसे काबू किया गया.

वैशाली

By

Published : May 7, 2019, 11:49 PM IST

वैशालीः लालगंज प्रखंड के पुरखौली गांव में महादलित बस्ती में अचानक आग लग गई. देखते-देखते आग की लपटें इतनी तेज हो गई कि बस्ती के 50 घर उसकी चपेट में आ गए. इस भीषण आग में लोगों का घर, सामान समेत रुपए सब जलकर खाक हो गए.

आग लगने की सूचना मिलते ही लोग आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे. आग बुझाने की कोशिश की गई. लेकिन, इसके विकराल रूप पर लोगों का बस न चला. फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची तो आग पर काबू पाया गया. लेकिन तब तक सब राख हो चुका था.

आग का विकराल रूप

इनका क्या है कहना

ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते दमकल विभाग की गाड़ी पहुंच जाती तो शायद उन्हें इतना नुकसान नहीं होता. अगलगी की इस घटना में लोगों का सब कुछ जलकर खत्म हो गया. वहीं, अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर कारणों की छानबीन में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details