बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोरौल में पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में भीषण आग, जरूरी कागजात और उपकरण जले

वैशाली जिले के गोरौल में पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में भीषण आग (Fire in Goraul Bank Branch) लग गई. आग लगने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने के कारण बैंक के कागजात सहित लाखों रुपये के उपकरण जल गये. पढ़ें पूरी खबर.

Fire in Vaishali
Fire in Vaishali

By

Published : Apr 17, 2022, 11:14 AM IST

वैशाली: शनिवार की देर वैशाली (Fire in Vaishali) के गोरौल में बड़ा हादसा हुआ है. पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में भीषण आग (Fire at Punjab National Bank branch in Goraul Vaishali) लग गई. इस अगलगी की सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने काफी कोशिश के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने के कारण बैंक के कागजात सहित लाखों रुपये के उपकरण जलकर राख हो गये हैं. बैंक खुलने के बाद क्षति का आकलन किया जाएगा लेकिन आशंका जतायी जा रही है कि आग से बैंक को लाखों का नुकसान हुआ है. आग लगने की वजह शॉट सर्किट बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें: VIDEO: गेहूं की खड़ी फसल में लगी भीषण आग, 37 बीघे की फसल जलकर राख

दस्तावेज, कंप्यूटर व अन्य सामान जले: घटना के बारे में बताया जा रहा है कि शनिवार की देर रात लगभग साढ़े 12 बजे अचानक बैंक से आग की लपटें उठने लगीं. इसके कारण बाजार में अफरा तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना गोरौल थाना को दी. इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची. दमकल को सूचना दी गयी. दमकल कर्मियों ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने से बैंक का कई महत्वपूर्ण दस्तावेज सहित कंप्यूटर और अन्य सामान पूरी तरह जल गये. आज रविवार का अवकाश है लेकिन बैंक के अधिकारी पहुंच कर आग से हुई क्षति का आकलन करेंगे.

ये भी पढ़ें: बेगूसराय के गोदाम में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख

ये भी पढ़ें:VIDEO: सहरसा में अचानक मिट्टी उगलने लगी आग, 'चमत्कार' से लोगों में दहशत

ABOUT THE AUTHOR

...view details