वैशाली: वैशाली जिले के महनार थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 26 देशराजपुर में दो पक्षों के बीच आपसी विवाद में मारपीट और रोड़बाजी हुई. घटना में एक महिला समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गये हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दो पक्षों में मारपीट
वैशालीकी इस घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार महनार नगर के वार्ड संख्या 26 देशराजपुर में दीना मांझी और वार्ड पार्षद बिरजू सिंह के परिजनों के बीच आपसी विवाद में चल रहा था. और इसी विवाद के बाद दोनों ओर से जमकर रोड़बाजी की गई. घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है कि राजीव मांझी पटोरी अपने रिश्तेदार के यहां चुड़ा दही पहुंचाने के लिये घर से निकला था. तभी वार्ड पार्षद बिरजू सिंह के तीनो पुत्रो आदि ने उनके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया.