वैशाली: नेताजी सुभाष चंद्र बोस की ओर से स्थापित ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जिलाध्यक्ष गब्बर सिंह को पार्टी के सदयता अभियान का स्टेट चेयरमैन बनाया गया. इसके अलावा प्रेस कॉन्फ्रेंस में किसान आंदोलन को समर्थन देने और बिहार में किसान आंदोलन को और तेज करने का संकेत दिया गया. उन्होंने कहा कि काले कृषि कानून को किसानों पर जबरन थोपा जा रहा है.
राजभवन में मार्च करेंगे किसान
कृषि और कर कानून के लिए राज्य सरकार को विशेष अधिकार है. जिसको केंद्र सरकार जबरन लोगों पर थोपना चाहती है. वहीं, इसके लिए हमारी पार्टी 29 दिसंबर को किसानों के साथ राजभवन में मार्च करेगी और राज्यपाल से मिलकर इसे वापस लिए जाने की मांग करेगी. इसे जब तक वापस नही लिया जाएगा तब तक ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक नए कृषि कानून का विरोध करती रहेंगी.
समीक्षा बैठक का आयोजन
ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के बिहार ईकाई का दो दिवसीय चुनावी समीक्षा बैठक हाजीपुर के उर्वशी होटल के प्रांगण में सम्पन्न हुआ. समीक्षा बैठक में राज्य कमेटी के अध्यक्ष कॉमरेड अमेरिका महतो, राष्ट्रीय सचिव कॉमरेड अमरेश कुमार, प्रदेश महासचिव धर्मेन्द्र कुमार और प्रदेश प्रवक्ता जफर अहमद ने अपना-अपना विचार रखा. पार्टी ने 15 जिलों में प्रत्याशी की देख-रेख का विस्तार किया है. समीक्षा बैठक में नेताजी सुभाष चंद्र बोस का 125वां जन्मदिवस 23 जनवरी 2021 को प्रभात फेरी के साथ मनाया जाएगा.
पंचायत चुनाव की भी हुई चर्चा
बैठक में पार्टी के लिए फरवरी 2020 से आज तक के कार्यों, क्रियाकलापों पर भी चर्चा हुई. संगठनिक समीक्षा में तय हुआ कि बिहार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में स्थानीय स्तर पर संसदीय राजनीति में जोरदार तरीके से सुभाष चंद्र बोस का पोस्टर देकर लड़ेगी. जिसकी पूरी तैयारी में राज्य कमेटी हर प्रकार से भागीदारी करेगी. पूरे बिहार के प्रत्याशियों का विवरणी राज्य कार्यालय के टेक्निकल सेल के पास होगी. बैठक में वार्षिक सदस्यता और नवीकरण का कार्य सशक्त रुप से 23 मार्च तक चलाया जाएगा. इसके दौरान पंचायत चुनाव के सक्रिय सदस्य को पंचायत चुनाव के हर पहलू को परखा जाएगा.