वैशालीः बिहार के वैशाली में फर्जी पुलिस (Fake Police In Vaishali) से लोग परेशान हैं. आए दिन फर्जी पुलिस बनकर शराब चेकिंग के नाम पर बकरी की चोरी (Theft In Vaishali) करते हैं. ताजा मामला वैशाली का है जहां रात में शराब चेकिंग के नाम पर बकरी की चोरी हो जा रही है. पहले तो शराब चेकिंग की बात कहते हैं पर लोग जब विरोध करते हैं तो उन्हें घर में बंद कर दिया जाता है. फिर बकरी की चोरी कर फरार हो जाते हैं.
यह भी पढ़ेंःपटना में फर्जी पुलिस बन लूटपाट करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार
6 घरों में बकरी की चोरीःवैशाली के राजापाकर थाना क्षेत्र से पुलिस बनकर आए चोरों ने गांव में बकरी चोरी कर ली. चोरों ने मोबाइल और नकदी की भी चोरी की है. लोगों ने बताया कि बोलेरो से 6 की संख्या चोर रात के 11 बजे के करीब गांव में दाखिल हुए थे. पूछने पर बताया कि पुलिसकर्मी हैं, शराब को लेकर छापेमारी करने आए हैं. इसी दौरान 6 घरों में बंधी हुई बकरियां, बकरे कुछ लोगों के मोबाइल और नकदी की चोरी कर ली.