बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गजब..! बिहार में शराबबंदी का फायदा उठा रहे चोर, फर्जी पुलिस बन छापेमारी के नाम बकरियों की कर रहे चोरी - Theft In Vaishali

बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) का फायदा अब चोर भी उठा रहे हैं. आए दिन लगातार रात में फर्जी पुलिस बन शराब चेकिंग के नाम पर बकरी की चोरी कर फरार हो जा रहे हैं. पहले तो शराब चेकिंग की बात कहते हैं पर लोग जब विरोध करते हैं तो उन्हें घर में बंद कर दिया जाता है. फिर बकरी की चोरी कर फरार हो जाते हैं. पढ़ें पूरी खबर...

बिहार में फर्जी पुलिस के द्वारा बकरियों की चोरी बाद गांव में चुटी भीड़.
बिहार में फर्जी पुलिस के द्वारा बकरियों की चोरी बाद गांव में चुटी भीड़.

By

Published : Nov 13, 2022, 6:19 PM IST

वैशालीः बिहार के वैशाली में फर्जी पुलिस (Fake Police In Vaishali) से लोग परेशान हैं. आए दिन फर्जी पुलिस बनकर शराब चेकिंग के नाम पर बकरी की चोरी (Theft In Vaishali) करते हैं. ताजा मामला वैशाली का है जहां रात में शराब चेकिंग के नाम पर बकरी की चोरी हो जा रही है. पहले तो शराब चेकिंग की बात कहते हैं पर लोग जब विरोध करते हैं तो उन्हें घर में बंद कर दिया जाता है. फिर बकरी की चोरी कर फरार हो जाते हैं.

यह भी पढ़ेंःपटना में फर्जी पुलिस बन लूटपाट करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार

6 घरों में बकरी की चोरीःवैशाली के राजापाकर थाना क्षेत्र से पुलिस बनकर आए चोरों ने गांव में बकरी चोरी कर ली. चोरों ने मोबाइल और नकदी की भी चोरी की है. लोगों ने बताया कि बोलेरो से 6 की संख्या चोर रात के 11 बजे के करीब गांव में दाखिल हुए थे. पूछने पर बताया कि पुलिसकर्मी हैं, शराब को लेकर छापेमारी करने आए हैं. इसी दौरान 6 घरों में बंधी हुई बकरियां, बकरे कुछ लोगों के मोबाइल और नकदी की चोरी कर ली.

राजापाकर थाना क्षेत्र का मामलाःराजापाकर थाना क्षेत्र के धोबरकोठी वार्ड निवासी रणवीर कुमार का कहना है कि बिना नंबर के बोलेरो गाड़ी से सभी आए थे. ग्रामीणों को बताया कि वह पुलिस है और शराब चेक करने आए हैं. जिसके बाद बकरियां और मोबाइल के साथ रुपए भी चोरी करके फरार हो गए. ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी राजापाकर थाने को दी गई है.

असली पुलिस भी चोर ही लगतेःबता दें कि देर रात छापेमारी करने वैशाली पुलिस भी बिना नंबर की गाड़ियों से ही जाती है. चोर भी बिना नंबर की गाड़ियों का ही प्रयोग करते हैं. यही कारण है कि करीब दो हफ्ता पहले चोर पकड़ने गई पुलिस को बिदुपुर थाना क्षेत्र में लोगों ने चोर समझकर घेर लिया था. ऐसे में वैशाली पुलिस को निश्चित तौर से इसका स्थाई निदान खोजना चाहिए.

'' बकरियां चोरी करने वाला गिरोह ने कुछ बकरियों की चोरी की है. लोगों के द्वारा इसकी शिकायत की गई है. पुलिस मामले की छानबीन कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.''नीरज कुमार, थानाध्यक्ष, राजापाकर

ABOUT THE AUTHOR

...view details