वैशाली: शराबबंदी और लॉकडाउन के बीच कई तस्कर शराब के अवैध कोरोबार में लगे हैं. पुलिस और उत्पाद विभाग की टीमें लगातार इनके मंसूबों को विफल करने में लगी है. गुरुवार को जिले के सलेमपुर दियारा इलाके में उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर विदेशी शराब बनाने की मिनी फैक्ट्री का उदभेदन किया है.
वैशाली: नकली विदेशी शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, कारोबारी फरार - liquor factory busted
गुरुवार को जिले के सलेमपुर दियारा इलाके में उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर विदेशी शराब बनाने की मिनी फैक्ट्री का उदभेदन किया है.
लालगंज थाना क्षेत्र के सलेमपुर दियारा क्षेत्र में नकली विदेशी शराब बनाने की सूचना उत्पाद विभाग को पिछले कई दिनों से मिल रही थी. गुरुवार को उत्पाद विभाग और जिला पुलिस ने दल बल के साथ सलेमपुर गांव में पहुंचकर देवनंदन राय के घर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान अर्धनिर्मित मकान में बड़े पैमाने पर विदेशी शराब बनाने की सभी चीजें बरामद की गई.
संलिप्त लोगों की पहचान में जुटी पुलिस
हालांकि छापेमारी की भनक लगते ही फैक्ट्री का संचालक फरार हो गया. वही लालगंज थाना क्षेत्र में विदेशी शराब के नकली कारोबार के संचालन की भनक भी लालगंज थाना पुलिस को नही थी. उत्पाद विभाग की टीम उक्त विदेशी शराब के नकली कारोबार में संलिप्त लोगों की पहचान में जुट गई है. नकली विदेशी शराब की कारोबारी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.