वैशाली:आर्थिक अपराध इकाई इन दिनों लगातार भ्रष्टाचार में संलिप्त पदाधिकारियों पर कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में वैशाली जिले के लालगंज थानेदार सीबी शुक्ला (EOU Team Raids At SHO Residence) के सरकारी आवास पर आर्थिक अपराध इकाई और एसटीएफ की टीम की छापेमारी चल रही है. ये छापेमारी तकरीबन सवा 8 बजे से चल रही है. इस दौरान थानाध्यक्ष सीबी शुक्ला से पूछताछ भी जारी है.
बताया जा रहा है कि सीबी शुक्ला यहां कई वर्षों से रहते आ रहे हैं. भवन के तीसरे माले पर उनका आवास है. इसके पहले सदर थाना मैं पोस्टिंग के दौरान ही उन्होंने यहां किराए का आवास लिया था. सूत्रों के मुताबकि छापेमारी टीम को शक है कि आय से अधिक मामलों के दस्तावेज इस मकान में छुपा कर रखे गए हो सकते हैं. यही कारण है कि पिछले 6 घंटों से भी ज्यादा समय से ईओयू की टीम फ्लोर को सील कर अंदर जांच पड़ताल में जुटी हुई है. ये भी जानकारी सामने आ रही है कि लालगंज के तत्कालीन इंस्पेक्टर रोहन कुमार का भी इसी मकान में आवास है. संभावना है कि उनके फ्लैट में भी ईओयू पूछताछ करें क्योंकि सदर थाना में जब सीबी शुक्ला सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे तब रोहन कुमार बतौर थाना अध्यक्ष कार्य कर रहे थे.
इसे भी पढ़ें:शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन: सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष, सत्तापक्ष भी आक्रामक