बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पशुपति पारस के काफिले में घुसा शराबी, बचाने के दौरान गाड़ी सड़क के नीचे गड्ढे में फंसी - Drunken Cyclist Entered in Pashupati Paras Convoy

केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस के काफिले के साथ एक बड़ा हादसा होने से टल (Accident averted in convoy of Union Ministe) गया. इसमें मंत्री बाल-बाल बच गए. दरअसल, उनके काफिले के बीच एक शराबी साइकिल सवार घुस गया. इससे काफिले की कुछ गाड़ियां असंतुलित हो गईं और एक गाड़ी सड़क के नीचे गड्ढे में जा फंसी. पढ़ें पूरी खबर..

केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस के काफिले में हादसा
केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस के काफिले में हादसा

By

Published : Oct 16, 2022, 7:17 AM IST

वैशालीः बिहार के वैशाली में केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस का काफिला बड़े हादसे का शिकार होने से बच गया. उनके काफिले के बीच नशे में धुत एक साइकिल सवार घुस (Drunken Cyclist Entered in Pashupati Paras Convoy) गया. इस कारण काफिले में चल रही एक गाड़ी साइकिल सवार को बचाने के क्रम में सड़क से नीचे उतर गई. इस कारण अन्य गाड़ियां एक दूसरे से टकराने से किसी तरह बच गई. एक बड़ा हादसा होते होते टल गया. यह घटना महनार से पटना जाने क्रम में घटी.

ये भी पढ़ेंः पशुपति पारस ने सीएम नीतीश पर साधा निशाना, बोले- 2024 के पहले गिरेगी बिहार सरकार

बड़ा हादसा होने से टलाः वैशाली में एक बड़ा हादसा होने से टल गया. दरअसल, केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस के काफिले में अचानक एक साइकिल सवार शराबी आ गया. शराबी को बचाने के चक्कर में काफिले में शामिल एक गाड़ी सड़क से उतर गई. उसे कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया. गनीमत रही कि शराबी मंत्री जी के गाड़ी के पीछे वाले काफिले में घुसा था. इस कारण केंद्रीय मंत्री बाल-बाल बच गए. हादसे के बाद काफी देर तक गाड़ी फंसी रही. जानकारी मिली है कि केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस के काफिले के 25 से अधिक गाड़ी थी. इसमे केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस की गाड़ी और एस्कॉर्ट टीम की गाड़ी भी शामिल थी. घटना से गुस्साए मंत्री के समर्थकों ने नीतीश कुमार मुर्दाबाद के नारे भी लगाए.

बीच काफिले में घुसा शराबीःगौरतलब हो कि, केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस श्राद्ध कार्यक्रम में भाग लेने वैशाली के महनार पहुंचे थे. महनार से पटना वापस जाने के दौरान रास्ते में यह हादसा हो गया. इस विषय में रालोजपा जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि माननीय केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस के साथ काफिला जा रहा था. इसी बीच एक शराबी हमलोगों की गाड़ी के सामने आ गया और उसको बचाने के क्रम में काफिले की लगभग 25 गाड़ियां रुक गई. इससे सड़क पर यातायात बाधित हो गया.

मंत्री की गाड़ी के ठीक पीछे घुसा था शराबीः मनोज कुमार सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार जी जो शराबबंदी के नाम पर आडंबर खड़ा किए हुए हैं. वह देखने को मिल रहा है. एक श्राद्ध कार्यक्रम में हम लोग गए थे. वहां से लौटने के क्रम में एक शराबी गाड़ी के आगे आ गया. जिसकी जान बचाने के क्रम में एक गाड़ी सड़क से नीचे उतर गई. मंत्री जी की गाड़ी सुरक्षित निकल गई थी. उसके पीछे गाड़ियों का काफिला फंस गया.

" केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस के साथ काफिला जा रहा था. इसी बीच एक शराबी हमलोगों की गाड़ी के सामने आ गया और उसको बचाने के क्रम में काफिले की लगभग 25 गाड़ियां रुक गई. नीतीश कुमार जी जो शराबबंदी के नाम पर आडंबर खड़ा किए हुए हैं, वह देखने को मिल रहा है. एक श्राद्ध कार्यक्रम में हम लोग गए थे वहां से लौटने के क्रम में यह घटना हुई. मंत्री जी की गाड़ी सुरक्षित निकल गई थी. उसके पीछे गाड़ियों का काफिला फंस गया"- मनोज कुमार सिंह, रालोजपा जिला अध्यक्ष, वैशाली

ABOUT THE AUTHOR

...view details