बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली: हरिहर क्षेत्र पशु मेला के लिए डीएम ने की पहली बैठक, 10 नवंबर से 11 दिसंबर तक चलेगा मेला - सोनपुर

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि पिछली बार के मेले से इस बार का मेला काफी शानदार होगा. उन्होंने बैठक में मौजूद सभी विभाग के अधिकारियों के अलावा मेला समिति के सदस्यों से राय लिया.

हरिहर क्षेत्र पशु मेला 2019 के जिलाधिकारी की बैठक

By

Published : Aug 25, 2019, 12:10 AM IST

वैशाली: जिले के अनुमंडल सभागार में शनिवार को बैठक की गई. इस बैठक में हरिहर क्षेत्र पशु मेले की तारीख की घोषणा की गई. बताया गया कि यह मेला 10 नवम्बर से शुरु होगा. वहीं यह मेला 32 दिनों तक चलेगा और11 दिसंबर को इसका समापन किया जाएगा. मेले की योजना के लिए ये पहली बैठक थी. इसके अलावा अभी और 2 बैठकें की जाएंगी.

अनुमंडल कार्यालय

हरिहर क्षेत्र पशु मेला के लिये की गई बैठक
दरअसल, सोनपुर का विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र पशु मेला का उद्घाटन 10 नवम्बर 2019 को होगा. इसका फैसला अनुमंडल सभागार में आयोजित पहली बैठक में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में की गयी. इस बैठक में जिले के सभी विभाग के अधिकारी सहित स्थानीय मेला समिति के सदस्य और गणमान्य लोग मौजूद रहे. 32 दिनों तक चलने वाले इस मेले को शानदार बनाने के लिए कई तरह की योजना बनाई गई.

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और अन्य अधिकारी

मेले की तैयारी की बनाई गई योजना

वहीं जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि पिछली बार के मेले से इस बार का मेला काफी शानदार होगा. उन्होंने बैठक में मौजूद सभी विभाग के अधिकारियों के अलावा मेला समिति के सदस्यों से राय लिया. ताकि मेला की तैयारी को सुंदर और आकर्षण कैसे बनाया जा सकें इसपर भी रणनीति बनाई जा सके. वहीं उन्होंने कहा कि इस बार मेले परिसर को मधुबनी पेंटिंग्स से सजाया जाएगा. इसके अलावा दर्शकों के लिये ट्रांसपोर्ट विभाग से राजधानी पटना और वैशाली से ट्रांसपोर्ट सेवा चलाया जाएगा. वहीं रेल सेवा की भी मदद ली जाएगी. वहीं इस मेले में फेरी बढ़ाने के लिये भी सोचा गया है. मेले में रामायण मंचन, शाही हाथी का स्नान, महाआरती के लाइव के लिये पूरे मेले परिसर में डिस्प्ले और प्रॉजेक्टर लगाने की बात की गई है.

हरिहर क्षेत्र पशु मेला तैयारी की हुई बैठक

सुरक्षा का दिया जाएगा पूरा ध्यान- सुब्रत कुमार सेन

डीएम ने भरोसा जताया कि यहां आने वाले टूरिस्ट और दर्शकों की सुरक्षा पर ज्यादा ध्यान दिया जाएगा. इसके लिये क्षेत्र में सैकड़ों सीसीटीवी, वॉच टावर, आधुनिक उपकरण सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किये जाएंगे. इसके संचालन के लिये पीसीआर भी होगा. इस बार प्रतिबंधित हाथी और चिड़िया घर को दर्शकों के लिये खोला जाएगा. लेकिन इसपर खरीद- बिक्री पूरी तरह से बन्द रहेगी. इस बार की तैयारी में छोटे बच्चों से लेकर सभी वर्ग के लोगों के लिये मनोरंजन की व्यवस्था की जाएगी. वहीं मेले में बिहार का प्रसिद्ध व्यंजन होगा, जिसमें लिट्टी, मनेर का लड्डू, सिलाव का खाजा, गया का तिलकुट, दिघवारा का खुरचन शामिल है. वही दंगल, खेल-कूद, स्कूली प्रतियोगिता सहित अन्य रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी होगा. डीएम ने यह भी कहा कि क्षेत्र में पर्यटन विभाग टेंडर निकालेगा, इवेंट मैनेजर की बहाली करेगी. ताकि जल्द से जल्द मेले की तैयारी शुरु की जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details