बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कार्यक्रम में पहुंचे DGP गुप्तेश्वर पांडे, क्राइम कंट्रोल के लिए लोगों से मांगा सहयोग

डीजीपी ने कहा कि तमाम लोगों को जाति धर्म और मजहब यहां तक कि दलगत भावना से उठकर सहयोग करना होगा. तभी अपराध पर पूरी तरह से काबू पा सकते हैं.

गुप्तेश्वर पांडे

By

Published : Jul 28, 2019, 8:32 PM IST

Updated : Jul 28, 2019, 8:44 PM IST

वैशाली:बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने अपराध नियंत्रण मामले में आमलोगों से लेकर राजनीतिक दलों तक से सहयोग की अपील की है. रविवार को डीजीपी वैशाली जिले के महुआ में व्यापारियों संग संवाद कार्यक्रम में पहुंचे थे.

दरअसल, महुआ में कॉन्फड्रेशन ऑफ ऑल इण्डिया ट्रेडर्स वैशाली ने व्यापारियों संग संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया था. इस दौरान डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने बिहार को अपराध मुक्त करने के लिए कोशिश करने की बात कही.

कार्यक्रम में पहुंचे डीजीपी

लोगों से लगवाए नारे
डीजीपी ने कहा कि तमाम लोगों को जाति धर्म और मजहब यहां तक कि दलगत भावना से उठकर सहयोग करना होगा. तभी अपराध पर पूरी तरह से काबू पा सकते हैं. मौके पर डीजीपी ने कहा कि व्यापारियों की सुरक्षा करने में पुलिस कभी पीछे नहीं हटेगी. वहीं, इस दौरान उन्होंने 'अपराध मुक्त हो बिहार, जय बिहार जय बिहार' के नारे भी लगवाए.

ये लोग रहे मौजूद
इस कार्यक्रम में तिरहुत प्रक्षेत्र के आईजी गणेश कुमार के अलावा पुलिस के कई वरीय पदाधिकारी और गणमान्य लोग उपस्थित थे. यह कार्यक्रम एक निजी स्कूल परिसर में आयोजित किया गया. जिसमें बिहार के बड़े पैमाने पर व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए.

Last Updated : Jul 28, 2019, 8:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details