हाजीपुर:नवरात्र पूजा 2022:हाजीपुर में खराब मौसम पर आस्था का पलड़ा भारी (Faith Of Heavy Devotees on Bad Weather in Hajipur) नजर आया. जबरदस्त बारिश और सड़क पर कीचड़ और जलजमाव होने के बावजूद हजारों की संख्या में लोग हाजीपुर शहर की सड़कों पर मां दुर्गा की प्रतिमा के दर्शन करने और पंडालों की खूबसूरती देखने के लिए निकले. शहर के दर्जनभर चौक चौराहों पर चकाचक रोशनी के बीच आकर्षक पंडालों में मां की शानदार प्रतिमा लगाई गई है. शहर में आकर्षण का प्रमुख केंद्र कोनहारा घाट स्थित बड़ी दुर्गा जी मुख्य रूप से रहती है. मान्यता के अनुसार इनकी प्रतिमा के खाका में कोई भी बदलाव नहीं किया जाता है. वर्षों से चली आ रही परंपरागत विधि विधान से बड़ी दुर्गा जी की पूजा-अर्चना होती है. उनके बाद मस्जिद चौक स्थित छोटी दुर्गा जी की भी पूजा परंपरागत तरीके से की जाती है.
ये भी पढ़ें- मसौढ़ी में दुर्गा पूजा का जबरदस्त उत्साह, मां दुर्गा के दर्शन करने उमड़ी भक्तों की भीड़
जीवंत मूर्तियां लोगों को अपनी ओर कर रही आकर्षित:इनके अलावे राजेंद्र चौक, गांधी चौक, स्टेशन चौक, रामाशीष चौक, डाक बंगला रोड, एसडीओ रोड, संस्कृत कॉलेज, सुभाष चौक, मडई चौक, चौहट्टा आदि जगहों पर बेहद ही खूबसूरत पंडालों का निर्माण करवाया गया है. इन पंडालों में ज्यादातर में कोलकाता से आए मूर्तिकारों ने माता रानी के जीवंत मूर्ति बनाई हैं. जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. वही मेला का बाजार बखूबी सजा हुआ है. हालांकि बारिश की वजह से बाजार की रौनक थोड़ी कम जरूर हुई थी लेकिन लोगों के उत्साह ने उस रौनक चार चांद लगा दिया है.