वैशाली:पूर्ण शराब बंदी वाले बिहार की व्यवस्था की पोल खोलती एक तस्वीर सामने आई है. सदर अस्पताल में जख्मी हालत में भर्ती कराये गये एक ट्रक ड्राइवर ने बताया कि उसने 40 रुपए ग्लास में देसी शराब (drinking liquor in Vaishali) पी है. उसे किसी ने पीटा है. हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका कि उसकी यह हालत कैसे हुई. देखने से लगता है कि उसके साथ मारपीट की गयी है. जख्मी को पुलिस ने हाजीपुर के सदर अस्पताल में भर्ती कराया है.
इसे भी पढ़ेंः Liquor Mafia Arrested In Vaishali: 13 मामलों में फरार शराब माफिया पंकज राय गिरफ्तार
क्या है मामलाः सदर थाना क्षेत्र के कुतुबपुर में सड़क किनारे एक व्यक्ति पड़ा था. उसकी नाक और मुंह से खून निकल रहा था. युवक की गंभीर स्थिति को देखकर स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना दी सदर थाने की पुलिस को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को गश्ती गाड़ी से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. हालांकि युवक को अस्पताल लाने वाली सदर थाने की पुलिस टीम से जब बात करने का प्रयास किया गया तो शराब की बातों पर बातचीत करने से महिला पुलिस पदाधिकारी बचती रहीं.
"मुंह फोड़वा दारु पिए हैं, 40 रुपए गिलास दिया था. देसी दारू घर के बगल में. लालू यादव दारू का एजेंट मार करके मेरा मुंह फोड़ दिया है" - विपुल राज, जख्मी युवक
पुलिस ने कराया भर्तीः युवक की हालत ऐसी थी कि वह अपना नाम और पता सही से नहीं बता पा रहा था. किसी तरह उसने बताया कि 40 रुपए में देसी शराब पी थी. वह ट्रक चलाता है. उसने बताया कि उसका घर कुतुबपुर है. शराब के नशे में उसने अपना नाम विपुल राज बताया और साथ ही यह भी बताया कि शराब बेचने वाले एजेंट लालू यादव ने मार कर उसे फोड़ दिया है. जख्मी व्यक्ति ने बताया कि उसने मुंहफोड़वा देसी शराब पी है.
इसे भी पढ़ेंः Vaishali Crime News: मछली कंटेनर से 8 जिंदा बम बरामद, पुलिस ने किया डिफ्यूज
फल-फूल रहा शराब का कारोबारः वैशाली में जिस तरह से एक के बाद एक शराब के मामले सामने आ रहे हैं उससे तो यही लगता है कि हाजीपुर में फिर से जहरीली शराब का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. बता दें कि चंद हफ्ते पहले ही देसरी थाना क्षेत्र में ट्रक चालक ने शराब के नशे में दर्जन भर लोगों को रौंद दिया था. जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई थी. उस ट्रक चालक ने भी सदर अस्पताल में इलाज के दौरान बताया था कि उसने 40 रुपए ग्लास देसी शराब पी थी.