बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सोनपुर मेला में इंडियन आईडल की सिंगर दीक्षा नूर ने बांधा समा, फिल्मी गीतों पर झूमे लोग - Deeksha noor of Indian idol in Vaishali

सोनपुर मेला का उद्घाटन से लेकर अब तक यहां दर्शकों के लिए कई सांस्कृतिक कार्यक्रम, नाटक और लोकगीत के प्रोग्राम हो चुके हैं. जिससे यहां आए लोगों का भरपूर मनोरंजन हो रहा है.

vaishali
इंडियन आईडोल की दीक्षा नूर

By

Published : Nov 26, 2019, 9:17 AM IST

Updated : Nov 26, 2019, 9:56 AM IST

वैशालीःसोनपुर के विश्व प्रसिद्ध मेला के सोलहवें दिन सोमवार को इंडियन आईडल की गायिका दीक्षा नूर ने अपनी मधुर आवाज से खूब समा बांधा. जिला जन-सम्पर्क विभाग के शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम की पेशकश ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. इस दौरान सारण के कलाकारों को सम्मानित भी किया गया.

इंडियन आईडल की दीक्षा नूर और दर्शक

गायिका दीक्षा नूर ने गानों पर झूमे दर्शक
विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुंबई के प्ले सिंगर और इंडियन आईडल की गायिका दीक्षा नूर ने कई फिल्मी गीत गाकर दर्शकों को मंत्र- मुग्ध कर दिया.

ये भी पढ़ेंः बोले CM नीतीश- अब शराब पीने नहीं आता कोई बिहार, शराबबंदी के बाद बढ़ी है पर्यटकों की संख्या

जिले के कई कलाकार हुए सम्मानित
इस मौके पर जिला प्रशासन की ओर से सारण जिले के कई कलाकारों को सम्मानित भी किया गया. इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी मीरा शर्मा, अंचलाधिकारी रमाकांत महतो सहित कई अधिकारी भी मौजूद थे.

कार्यक्रम में मौजूद दर्शक

मेले में लोगों का हो रहा भरपूर मनोरंजन
बता दें कि सोनपुर मेला का उद्घाटन 10 नवंबर को प्रदेश के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने किया था. तबसे लेकर अब तक यहां दर्शकों के लिए कई सांस्कृतिक कार्यक्रम, नाटक, लोकगीत के प्रोग्राम हो चुके हैं. जिससे यहां आए लोगों का भरपूर मनोरंजन हो रहा है.

Last Updated : Nov 26, 2019, 9:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details