वैशालीःचकौसन बाजार स्थित एक बंद किराना स्टोर की दुकान से एक बच्चे का शव बरामद होने के बाद अफरा तफरी मच गई. दुकान से शव मिलते ही आक्रोशित लोगों ने दुकानदार की जमकर पिटाई कर दी. उसके बाद हाजीपुर-महनार पथ को जाम कर घंटों तक हंगामा किया.
शव मिलने के बाद परिजनों में कोहराम इसे भी पढ़ेंः 18+ वालों को कैसे लगेगा कोरोना का टीका, रजिस्ट्रेशन में आ रही परेशानी, न मिल रहा स्लॉट
आरोपी दुकानदार को पुलिस ले गई थाने
दरअसल, बिदुपुर थाना क्षेत्र के चकौसन बाजार जमींदारी घाट पथ स्थित एक किराना स्टोर की बन्द दुकान से एक लड़के का शव बरामद किया गया. वहीं इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने दुकानदार दिनेश भगत की जमकर पिटाई कर दी. और हाजीपुर-महनार मुख्य मार्ग को जामकर घंटों तक हंगामा किया. परिजन मुआवजा की मांग कर रहे थे. घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष धनंनज पांडेय दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और आरोपी दुकानदार को भीड़ के चंगुल से छुड़ाकर थाने ले गए. उससे पूछताछ की जा रही है. दुकान से बरामद हुए मृत बच्चे की पहचान कथौलीया निवासी राधे राय का पुत्र मिठ्ठू कुमार के रूप में हुई है.
इसे भी पढ़ेंः शॉर्ट सर्किट से पटना यूनिवर्सिटी में लगी आग, जरूरी कागजात जले
हत्या के बाद शव छिपाने का आरोप
मृत लड़के के परिजनों ने हत्या करने के बाद शव को दुकान में छिपाने का आरोप लगाया है. इधर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है. और काफी मशक्त के बाद लोगों को शांत करवाकर मुख्य मार्ग को जाम मुक्त करवाया. बालक की हत्या के कारणों का अब तक कुछ पता नहीं चल सका है. परिजनों के द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.