बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सोनपुर मेला 2019: दंगल में पहलवानों ने दिखाए दांव-पेंच, खूब बजी तालियां और सीटी - sonpur mela 2019

शनिवार को कुश्ती लीग का दूसरा दिन और आखिरी दिन होगा, जिसमें कई दौर में पहलवान आपस में भिड़ेंगे. वहीं, रविवार को टूर्नामेंट का फाइनल मैच होगा.

देखिए कुश्ती
देखिए कुश्ती

By

Published : Dec 6, 2019, 11:26 PM IST

वैशाली:सोनपुर के विश्व प्रसिद्ध मेले में शुक्रवार को दो दिवसीय हरिहर क्षेत्र कुश्ती लीग टूर्नामेंट कप का शुभारंभ किया गया. इसमें प्रदेश के 9 प्रमंडलों के पहलवानों ने हिस्सा लिया. वहीं, सैकड़ों की संख्या में लोगों ने इस दंगल को देखा.

सोनपुर मेला में नेशनल लेवल के पहलवानों ने भी हिस्सा लिया. मालूम हो कि इस कुश्ती में शिरकत करने वाले सभी पहलवानों को तीन ग्रुप में बांटा गया हैं. ये ग्रुप बिहार किशोर, बिहार कुमार और बिहार केसरी पहलवान हैं. बिहार किशोर पहलवान वर्ग में 55 किलो वजन से लेकर 65 किलो वजन तक के पहलवानों ने हिस्सा लिया. बिहार कुमार पहलवान वर्ग में 65 किलो वजन वाले पहलवान शामिल किए गए हैं और बिहार केसरी पहलवान में 85 किलों से 100 किलो वजन के ऊपर वाले पहलवान हैं.

देखिए कुश्ती

खूब बजी सीटियां और ताली
शुक्रवार को कुश्ती लीग की शुरुआत में बिहार किशोर के पहलवान और बिहार कुमार पहलवान ग्रुप के दर्जनों पहलवानों ने दांव- पेंच दिखाकर दर्शकों को काफी रोमांचित किया. इस दौरान दर्शकों ने सीटी और ताली बजाते हुए पहलवानों का उत्साहवर्धन किया.

दंगल में शामिल हुए पहलवान

रविवार को फाइनल
कुश्ती तकनीक अरुण कुमार ने ईटीवी भारत से अपने दर्द सांझा करते हुए कहा कि पिछले वर्ष इसी सोनपुर मेला को लेकर खेल कूद प्रतियोगिता में हुए कुश्ती लीग मैच के फाइनल में किसी खिलाड़ियों को कोई भी राशि, कप नहीं दी गयीं थी. उन्होंने आगे बताया कि यही वजह है कि इस बार इस प्रतियोगिता में आशानुरूप पहलवान नहीं पहुंचे. शनिवार को कुश्ती लीग का दूसरा दिन और आखिरी दिन होगा जिसमें कई दौर में पहलवान आपस में भिड़ेंगे. वहीं, रविवार को टूर्नामेंट का फाइनल मैच होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details