बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Return of Sonepur Mela: बढ़ती ठंड ने फूंकी सोनपुर मेले में जान, सैकड़ों दुकानों में हजारों लोग कर रहे खरीदारी - Sonepur Mela 2023

बिहार में सोनपुर मेला (Sonepur Mela in Bihar) एक बार फिर से लौट आया है. या यूं कहे कि बढ़ती ठंडी ने इस मेले में रौनक भर दी है. सैकड़ों दुकानों में हजारों लोग खरीदारी कर रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि सोनपुर मेला लौट आया है. उधर, दुकानदारों का कहना है मेला में जहां 25% बिक्री होती थी अभी 95% बिक्री हो रही है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

सोनपुर मेले में बढ़ी भीड़
सोनपुर मेले में बढ़ी भीड़

By

Published : Jan 22, 2023, 10:07 AM IST

Updated : Jan 22, 2023, 10:36 AM IST

सोनपुर मेले में बढ़ी लोगों की भीड़

वैशाली:विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला(Sonepur Mela In Vaishali) एक बार फिर से लौट आया है और इस बार कड़ाके की ठंड ने मेले में रौनक बढ़ाई है. वैसे तो सोनपुर मेला 7 नवंबर से शुरू होकर 6 दिसंबर को खत्म हो गया था. जिसके बाद सरकारी मेला पूर्णता समाप्त हो गया और निजी तौर पर चलने वाली दुकान ही थोड़ी बहुत चल रही थी. हालांकि जनवरी में बढ़ी ठंड ने अचानक मेले में रौनक ला दी है. जिन दुकानों को अमूमन खिचड़ी के बाद बंद कर दिया जाता है, वह दुकानें भी सजी पड़ी है. काफी बड़ी संख्या में लोगों का लगातार मेले में आना जारी है. मेले में सैकड़ों कपड़ों की दुकान लगी हुई है और हजारों लोग रोज खरीदारी कर रहे हैं. मजेदार बात यह है कि कश्मीर से आने वाले करीब दर्जनभर दुकानें भी पूरी तरीके से सजी हुई है. इनका कहना है कि मेले के समय में 20 से 25% तक की बिक्री होती थी लेकिन इन दिनों यह बिक्री 95% तक हो रही है.

पढ़ें-विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला संपन्न, लेकिन अभी एक महीने और बिकेंगे कश्मीर के गर्म कपड़े

"बहुत अच्छे हालात हैं, बहुत अच्छी बिक्री चल रही है, ठंड की वजह से और भी ज्यादा लोग मार्केट की तरफ निकल गए. अच्छी परचेजिंग कर रहे हैं. जिसकी उन्हें आवश्यकता थी वह उसे खरीद रहे हैं. हम लोग श्रीनगर से है, सरकारी मेला 1 महीने का होता है लेकिन इस बार उम्मीद है कि यह और आगे तक चलेगा, बहुत अच्छे लोग आ रहे हैं. मेले के समय में अपनी भीड़ होती है इसमें जो भी आता है परचेजिंग के लिए ही आता है. उस समय बेमतलब की भीड़ होती है इस समय 95% लोग सामान खरीदना आते हैं. वहीं उस समय 20 से 25% लोग ही खरीदने के लिए आते थे. अभी कंबल, प्लेन सूट, जैकेट व स्वेटर वगैरह सभी बिक रहा है. मेले के लिए 6 महीने पहले हम तैयारी करते हैं."-मोहम्मद यूसुफ, लाल बाजार, श्रीनगर

मेले में खरीदारों की लगी भीड़:काफी लोग मेले में आ रहे हैं. लाल बाजार श्रीनगर से सोनपुर मेले में दुकान सजाने वाले मोहम्मद यूसुफ बताते हैं कि दुकान बहुत अच्छा चल रहा है, लोग काफी सामान खरीद रहे हैं. अभी वही लोग आ रहे हैं जिनको सामान खरीदना है. उनका यह भी कहना है कि अमूमन 1 महीने के सरकारी मेले के बाद 1 महीने हम लोग और रुकते थे लेकिन इस बार लगातार आ रहे ग्राहकों की वजह से उन्हें ज्यादा रुकना पड़ेगा. वहीं छपरा से खरीदारी करने आए अरुण कुमार सिंह का कहना है कि सोनपुर मेला फिर से आ गया है सर्दी के वजह से अच्छा चल रहा है. मैं खुद भी कपड़ा खरीदने आया हूं. दूसरी और हाजीपुर से खरीदारी करने सोनपुर मेला आए धर्मपाल पटेल का कहना है कि यह रिटर्न ऑफ सोनपुर मेला है. 2022 के नवंबर में सोनपुर मेला लगा था और फिर 2023 में पुनः मेला लग गया है इससे खुशी की बात और क्या हो सकती है.


"ठंड की वजह से यह बाजार लगा हुआ है. बहुत अच्छा बाजार लगा हुआ है जो सोच से ऊपर है. इतने दिनों बाद भी मेला चल रहा है बहुत सारी कपड़े दुकान है. हम भी लोग खरीदारी कर रहे हैं, मैं छपरा से आया हूं. यह सर्दी की वजह से ज्यादा अच्छा चल रहा है."-अरुण कुमार सिंह, छपरा

तीसरे महीने तक सोनपुर मेले की धूम: 1 महीने का मेला है और तीसरे महीने तक चल रहा है. पहले की अपेक्षा अभी कपड़ों का रेट भी कम है. बता दें कि कोविड-19 के वजह से 2 वर्षों तक सोनपुर मेला नहीं लगा. शायद यही कारण है कि इस बार सोनपुर मेला में अप्रत्याशित भीड़ देखने को मिली. बाजार भी अच्छा सजा हुआ है, बिक्री भी खूब हुई, लोगों का मनोरंजन भी बढ़िया हुआ और अब जब लोग मानकर चल रहे थे कि मेला पूर्णता खत्म हो चुका होगा, मेला फिर से जवान दिखने लगा है और मेले में लोगों का आना लगातार जारी है. जाहिर है जब तक खरीदार आते रहेंगे दुकाने सजी रहेगी. देखने वाली बात होगी यह सोनपुर मेला और कितना लंबा चलता है.

"रिटर्न ऑफ रिटर्न ऑफ सोनपुर मेला 2022 के नवंबर में सोनपुर मेला लगा था और फिर 2023 में पुनः मेला लग गया. बड़ी खुशी की बात है एक महीना मेला लगता है और यह तीसरा महीना होने जा रहा है. ठंड बढ़ने के कारण लोग आ रहे हैं. मैं भी जैकेट खरीदने आया हूं. उस समय बहुत मांगा था अभी कुछ रेट भी कम हो गया है. कई लोग खुशी-खुशी देखने आए है कि इतनी भीड़ है."-धर्मपाल पटेल, हाजीपुर

Last Updated : Jan 22, 2023, 10:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details