सोनपुर:बिहार में इन दिनों विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला (World Famous Sonpur Fair) चल रहा है. मेले में कई तरह की प्रदर्शनी लगाई गई है, जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट रही है. मेले मेंबिहार पुलिस की प्रदर्शनी लगाई गई है. प्रदर्शनी में जागरूकता करने वाले तथ्यों को प्रमुखता दी गई है. बेहद खूबसूरती से प्रदर्शनी को रोचक बनाने पर भी बढ़िया काम किया है. जिसको हर आयु वर्ग के लोग खूब पसंद कर रहे है. जिसमें सीआईडी, एटीएस, साइबर क्राइम, अपराधिक गतिविधियां, आपदा प्रबंधन, अग्नि शामक, से लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ बचाव के उपाय भी बताए गए है.
ये भी पढ़ें- सोनपुर मेले के मंच से राजा और रैंचो ने फोड़े हंसी का गुब्बारे, लोटपोट हुए दर्शक
बिहार पुलिस की प्रदर्शनी:साइबर क्राइम इन दिनों सबसे बड़ी मुसीबत बनी हुई है. डिजिटल दौड़ में साइबर क्राइम की चपेट में लोग तेजी से आ रहे हैं. सबसे बड़ी बात है कि मेले में लगाया गया पुलिस प्रदर्शनी में हॉट विभाग के लोगों को खास तौर से बैठाया गया है. जिससे पूछताछ कर आम लोग जानकारियां ले सकते हैं. इतना ही नहीं प्रदर्शनी में डिस्प्ले के माध्यम से भी जागरूकता से संबंधित जानकारी दी गई है. आपदा के दौर में कैसे खुद बच्चे और कैसे दूसरों को बचाए से लेकर पुलिस के भवन निर्माण तक की बात बताई गई है और अगर इन सब के विषय में कोई जानकारी चाहिए तो आप वहां मौजूद शख्स से पूछकर अपनी जानकारी को पुख्ता कर सकते हैं.
"यह प्रदर्शनी आम जनता के लिए लगाया गया है. यहां पर जितने भी आम लोग आते हैं, उनको पता चलना चाहिए कि आज के समय में क्या-क्या रिक्वायरमेंट हैं. उनको पता होना चाहिए कि साइबर क्राइम क्या है, मोबाइल बम क्या है. मेनी टाइप्स ऑफ बम को शो किया गया है. आम आदमी को पता चलना चाहिए कि साइबरक्राइम क्या होता है. हमको आपको सबको पता होना चाहिए कि ट्रांजिस्टर से बम बनता है, रेडियो से बम बनता है. यह सब शो करके बताया गया है कि जनता इससे रूबरू हो और आने वाले समय में सतर्क रहें. आप भी देख रहे हैं कितना उत्पाद बढ़ा हुआ है, भीड़-भाड़ वाले जगह में वहां बम लगा देते हैं और ब्लास्ट हो जाता है. इसलिए इस से बचाव के बारे में सबकुछ बताया गया है. इसके अलावाअग्निशमनहै, पानी से सुरक्षा आदि इन तमाम चीजों की जानकारी दी गई है. बिहार पुलिस के द्वारा जो सुविधा दी जाती है वह यहां पर बताया गया." - राहुल कुमार, छपरा
"बहुत अच्छा लगा यहां पर देखे उत्पाद विभाग, अग्निशमन, सीआईडी व एटीएस आदि का प्रदर्शनी लगा हुआ है. इसके बारे में लोग बैठे हुए हैं और जानकारी दे रहे हैं. कैसे-कैसे क्या करना है. अग्निशमन और उत्पाद विभाग के सामान लगा हुआ है. लिफ्टिंग का व फायर फाइटिंग वगैरह का समान भी लगा हुआ है. बिहार पुलिस भवन निर्माण का भी लगा हुआ है. सबके बारे में जानकारी लेना है तो ले सकते हैं. पूछने पर बता रहे हैं और प्रदर्शनी लगाई गई है. जिस चीज की जानकारी चाहिए, सभी लोगों को आम लोगों को क्या-क्या होता है. क्या-क्या नहीं होता है."- कृष्णा कुमार, मोतिहारी