बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशालीः खेतों में बाढ़ का पानी जमा होने से लाखों की फसल नष्ट, क्षतिग्रस्त हुई सड़कें - Vaishali latest news

गंगा से सटे होने के कारण बारिश के दिनों में इन इलाकों में हर साल बाढ़ आ जाती है. खेत नीचे होने के कारण वहां 3 से 4 फीट तक पानी जमा रहता है. जिससे खेती प्रभावित होती है. ऐसे में खेती पर आधारित रहने वालों को खासी परेशानी होती है.

वैशाली

By

Published : Sep 21, 2019, 3:56 PM IST

वैशालीः गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि होने से सोनपुर प्रखण्ड क्षेत्र के गंगा से सटे गांवों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. जिससे हजारों लोगों का जीवन प्रभावित हुआ है. इसका सबसे ज्यादा नुकसान इलाके के किसानों को हुआ है. प्रखंड के गंगाजल टोला पंचायत में पानी आ जाने से लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. इस पंचायत का दर्जनों वार्ड गंगा के बढे़ जलस्तर से बुरी तरह प्रभावित है.

लगातार बढ़ रहा है गंगा का जलस्तर

खेत में खराब हो गई फसल
इलाके के किसानों ने कहा कि पिछले साल भी हमारी फसल बर्बाद हो गई थी. सरकार ने अभी तक उसका मुआवजा नहीं दिया है. इस बार फिर हमारी फसल खेत में खराब हो गई. उन्होंने कहा कि खेती से ही हमारा घर चलता है. हमारे पास जो पूंजी थी, उसे खेती में लगा दिया, वो भी बर्बाद ही हो गया. अब हमारा परिवार क्या खाएगा, इसकी चिंता सता रही है.

खेतों में पानी जमने से फसल नष्ट हो रहा है

हर साल आती है बाढ़
बता दें कि गंगा से सटे होने के कारण बारिश के दिनों में इन इलाकों में हर साल बाढ़ आ जाती है. खेत नीचे होने के कारण वहां 3 से 4 फीट तक पानी जमा रहता है. जिससे खेती प्रभावित होती है. ऐसे में खेती पर आधारित रहने वालों को खासी परेशानी होती है. स्थानीय लोगों ने सरकार से मांग की है कि गंगा के किनारे-किनारे रिंग बांध का निर्माण कराया जाए. इससे इलाके के लोगों को राहत मिलेगी.

पेश है बाढ़ की रिपोर्ट

सरकार से मदद की अपील
पानी की धार तेज होने के कारण कई सड़के क्षतिग्रस्त हो गईं, जिससे लोगों को आने जाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. छात्राओं ने कहा कि पानी बढ़ने के बाद से स्कूल-कॉलेज नहीं जा पा रहे हैं, पढ़ाई-लिखाई ठप है. स्थानीय लोगों ने कहा कि सरकार से कोई मदद नहीं मिल रही है. बता दें कि गंगा का जलस्तर बढ़ने से प्रखंड के सब्बलपुर और पहलेजा पंचायत में भी पानी घुस गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details