बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली: मामूली विवाद में युवक को अपराधियों ने मारी गोली, पुलिस कर रही जांच - अपराधी ने युवक को गोली मारी

वैशाली के महनार में मामूली विवाद में अपराधियों ने अंडा दुकानदार के चचेरे भाई को सीने में गोली मार दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई. वहीं घायल युवक का इलाज सदर अस्पताल हाजीपुर में चल रहा है.

crime in vaishali
crime in vaishali

By

Published : Mar 7, 2021, 3:14 PM IST

वैशाली:महनार थाना क्षेत्र के खरजम्मा चौक के पास अंडा दुकान पर हुए मामूलीविवाद को लेकर अपराधियों ने दुकानदार के चचेरे भाई विजय को गोली मार दी. जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गया.

यह भी पढ़ें-पटना में खाकी वर्दी फिर हुई दागदार, घर में घुसकर जबरन 80 हजार लेने का आरोप

मामूली विवाद में अपराधियों ने मारी गोली
घटना के बाद घायल विजय कुमार को आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है लेकिन अभी भी युवक की हालत गंभीर बनी हुई है.

युवक को अपराधियों ने मारी गोली

बीच बचाव के दौरान लगी गोली
घायल युवक के मुताबिक अंडा दुकान पर अपराधियों का किसी अन्य व्यक्ति से बहस होने लगा. युवक ने बीच बचाव की कोशिश की तो अपराधियों ने उसे गोली मार दी और मौके से फरार हो गए.

पुलिस कर रही छानबीन
बहरहाल घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. लेकिन अपराधियों का सुराग अब तक नहीं मिल सका है. इधर डॉक्टर ने बताया कि घायल युवक के सीने से गोली निकाल दी गई है. लेकिन स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details