बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली: युवक ने बाइक लूट का किया विरोध तो अपराधियों ने मार दी गोली - मोतिहारी में हत्या

बताया जा रहा है कि बुधवार को अपराधियों ने युवक को सरेराह गोली मारी और बाइक लूटकर फरार हो गए. जिसके बाद घायल युवक को इलाज के लिए गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल लाया गया.

कॉन्स्प्ट इमेज

By

Published : Sep 11, 2019, 2:19 PM IST

वैशाली: जिले में बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया है. इस दौरान बेखौफ अपराधियों ने गोलीबारी भी की. जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. मामला सदर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर का है.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बुधवार को अपराधियों ने युवक को सरेराह गोली मारी और बाइक लूटकर फरार हो गए. जिसके बाद घायल युवक को इलाज के लिए गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल लाया गया. जहां उसका इलाज जारी है.

अबतक का अपडेट:

  • दिनदहाड़े युवक को मारी गोली
  • अपराधी बाइक लूटकर फरार
  • बाइक सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
  • घटना सदर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर की है

प्रदेश में बढ़ रहा अपराध
बुधवार को प्रदेश के अन्य जिलों में भी हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है. मोतिहारी में पट्टीदारों के बीच हुए जमीन विवाद में भी गोलीबारी हुई थी. जिसमें एक की मौत हो गई थी. वहीं, पटना सिटी में भी जमीन विवाद को लेकर एक प्रॉपर्टी डीलर को मौत के घाट उतार दिया गया था. रोजाना हो रही हत्याओं, लूटपाट और गोलीबारी से पुलिस-प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल उठने लगा है, लोग दहशत में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details