वैशाली:बिहार के वैशाली में फायरिंग की घटना से हड़कंप (Criminals fire in Vaishali) मच गया. अपराधियों ने अपने बढ़े हुए मनोबल का परिचय देते हुए एक होटल व्यवसायी को गोली मारकर लहूलुहान कर दिया. वहीं, मौके पर मौजूद एक अन्य व्यक्ति की ताबड़तोड़ हुई फायरिंग में गोली लगने से मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने हाजीपुर पटना मुख्य मार्ग जाम कर दिया था. जहां बाद में पुलिस के समझाने पर किसी तरह जाम खोल दिया.
ये भी पढ़ें-खगड़िया में मंटू यादव से रंगदारी मामला: फायरिंग का CCTV फुटेज वायरल, पुलिस ने तेज की छापेमारी
होटल व्यवसायी को मारी गोली:घटना के बारे में बताया गया कि औद्योगिक थाना क्षेत्र के हाजीपुर पटना मुख्य मार्ग पर स्थित बसंत बिहार लाइन होटल के संचालक विवेक कुमार उर्फ पेंटर को अपराधियों ने निशाना बनाया है. एक बाइक पर सवार दो अपराधी मौके पर पहुंचे थे. एक अपराधी बाइक पर ही था जबकि दूसरा उतरकर होटल के काउंटर तक पहुंचा. जहां मौजूद होटल संचालक विवेक कुमार के ऊपर ताबड़तोड़ 2 से ज्यादा फायरिंग की. गोली विवेक कुमार के गले और सीने में लगी है.
फायरिंग में एक की मौत:वहीं, वहां मौजूद औद्योगिक थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर निवासी लाला राय को भी एक गोली सीने में लगी है. लाला राय की इलाज के दौरान मौत हो गई. जबकि जख्मी होटल व्यवसायी विवेक कुमार को इलाज के लिए पटना के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना के बाद मौके पर जमा हुए लोगों ने हाजीपुर पटना मुख्य मार्ग को जाम कर दिया था. मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे सदर एसडीपीओ राघव दयाल ने लोगों को समझाकर किसी तरह जाम खुलवाया.
बाइक सवार 2 बदमाशों ने की फायरिंग: घटना के समय मौजूद चश्मदीद ललन कुमार ने बताया कि वह किसी ग्राहक को सामान दे रहा था. इस दौरान उसने गोली चलने की आवाज सुनी. वह भाग कर आया तो विवेक कुमार लहूलुहान हो चुके थे. इसी दौरान उनके पास मौजूद एक अन्य ग्राहक जमीन पर पड़ा हुआ था. ललन कुमार ने बताया कि एक बाइक पर सवार दो अपराधी आए थे. जिसमें एक अपराधी होटल में आकर घटना को अंजाम दिया था. जबकि दूसरा बाइक पर ही था. इसके बाद अपराधी हाजीपुर शहर की ओर बाइक से फरार हो गए. इसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा विवेक कुमार को पटना भेजा गया. वहीं, जख्मी ग्राहक लाला राय की हाजीपुर सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.