बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली: ग्राहक सेवा केंद्र संचालक की गोली मारकर हत्या, एक लाख लेकर अपराधी हुए फरार - वैशाली में ग्राहक सेवा केंद्र संचालक की गोली मारकर हत्या

जंदाहा थाना क्षेत्र के मुकुंदपुर गांव के पास एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने संचालक को गोली मार कर लगभग एक लाख रुपये लूट लिए. गोली लगते ही ग्राहक सेवा संचालक की मौके पर ही मौत हो गई.

Criminals shot dead customer service center operator
ग्राहक सेवा केंद्र संचालक की गोली मारकर हत्या

By

Published : Nov 26, 2019, 9:06 PM IST

वैशाली:जंदाहा में मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद अपराधियों ने लगभग एक लाख रुपये की लूट-पाट की. इसके बाद सभी मौके से फरार हो गए.

एक लाख रुपये लेकर हुए फरार
जंदाहा के लक्ष्मण पुर हाट पर बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक सेवा केंद्र संचालक देसरी थाना क्षेत्र के गाजीपुर मुख्य ब्रांच से 93 हजार रुपये निकाल कर बाइक से जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते मे जंदाहा थाना क्षेत्र के मुकुंदपुर गांव के पास एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने संचालक को गोली मार कर लगभग एक लाख रुपये लूट लिए. गोली लगते ही ग्राहक सेवा संचालक की मौके पर ही मौत हो गई. मौत की सूचना परिजनों को मिलते ही कोहराम मच गया.

परिजन का बयान

ये भी पढ़ें: पैक्स चुनाव के लिए शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया, 9 दिसंबर को पहले चरण का चुनाव

जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details