बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली: बेखौफ बदमाशों ने व्यवसाई को गोली मारकर 65 हजार रूपये लूटे

देर शाम व्यवसाई महुआ बाजार से देनदारों से रुपए लेकर अपने घर लौट रहे थे. जहां महुआ थाना क्षेत्र के कुटिया के पास अपराधी पहले से घात लगाए बैठे थे.

घायल व्यवसाई

By

Published : May 2, 2019, 2:50 PM IST

वैशाली: जिले के महुआ थाना क्षेत्र के पास बदमाशों ने एक व्यवसाई को गोलीमार उसके पास से 65 हजार रूपये छीन लिए. आनन-फानन में घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, इस घटना को अंजाम देकर सभी अपराधी फरार हो गए.

बताया जा रहा है बुधवार देर शाम वैशाली जिले के महुआ बाजार से देनदारों से रुपए लेकर अपने घर लौट रहे थे. जहां महुआ थाना क्षेत्र के कुटिया के पास अपराधी पहले से घात लगाए बैठे थे. इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने व्यवसाई पर गोली चला दी. गोली की आवाज सुन आस पड़ोस के लोग दौड़े आए और घायल व्यवसाई को अस्पताल लेकर गए.

व्पवसाई को पहले भी मिल चुकी थी धमकी

घायल व्यक्ति के मुताबिक पहले भी उन्हें जान से मारने की धमकी मिल चुकी है, यह मामला उसी से जुड़ा हो सकता है. इसकी सूचना पुलिस समेत कई अधिकारियों को दी गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details