वैशाली: जिले में अपराधी बेखौफ होते जा रहे हैं. ताजा मामला सदर थाना क्षेत्र के लालगंज रोड का है जहां बेखौफ अपराधियों ने एक कार सवार युवक को गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई.
वैशाली: अपराधियों ने कार सवार युवक को मारी गोली, मौके पर हुई मौत - युवक की गोली मारकर हत्या
युवक अपनी गाड़ी से हाजीपुर से घर लौट रहा था. तभी हाजीपुर-लालगंज रोड पर चन्द्रलाय के पास अपराधियों ने गोली मार दी और मौके से फरार हो गये.
घटना कर देर शाम की है. बताया जाता है कि युवक अपनी गाड़ी से हाजीपुर से घर लौट रहा था तभी हाजीपुर- लालगंज रोड पर चन्द्रलाय के पास अपराधियों ने उसे गोली मार दी और मौके से फरार हो गया. खून से लथपथ कार में पड़े युवक को देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस युवक को सदर अस्पताल लेकर आई जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने बताया कि जिस कार में युवक की गोली मारकर हत्या की गई उस कार का नबंर नहीं है. कार के अंदर से खोखा बरामद किया गया है. युवक की पहचान करताहा के रहने वाले राकेश कुमार के रूप में हुई है. घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है.