वैशाली: जिले में अपराध ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है. अपराधियों ने विदुपुर थाना क्षेत्र में 2 अलग- अलग व्यवसायियों से फोन कर एक करोड़ से ज्यादा की रंगदारी मांगी है. वहीं, रंगदारी नहीं दिये जाने पर जान से मारने की भी धमकी दी है. व्यवसायियों ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करवा दी है. घटना की पुष्टि डीएसपी राघव दयाल ने की है.
वैशाली: 2 व्यवसायियों को आया फोन, जीना चाहते हो तो दे दो 1 करोड़
अपराधियों ने जिले के दो व्यवसायी से फोन कर एक करोड़ से ज्यादा की रंगदारी मांगी है. वहीं, पुलिस इस मामले को लेकर छानबीन में जुट गई है. पुलिस अपराधियों के नंबर को ट्रेस कर रही है.
इस मामले को लेकर डीएसपी राघव दयाल ने कहा कि हां रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. पुलिस इस घटना को लेकर आवश्यक छापेमारी करने में जुटी हुई है. साथ ही उन्होंने कहा कि जल्द ही मोबाइल नंबर को ट्रेस कर अपराधियों को पकड़ा जाएगा.
मामले को लेकर पुलिस ने की मीटिंग
बता दें कि जिले के एक कपड़ा व्यवसायी और एक आभूषण विक्रेता से अपराधियों ने रंगदारी की मांग की है. वहीं, रंगदारी नहीं दिए जाने पर जान से मारने की धमकी दी है. इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस ने देर रात मीटिंग शुरू कर दी.