बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली: पुलिस को चकमा देकर थाने से भागा अपराधी - वैशाली

​​​​​​​एसडीपीओ राघव दयाल ने बताया कि मुर्गियां चौक के पास से 2 अपराधियों को पकड़ा गया था. जो थाने में तैनात पुलिस कर्मियों को धक्का देकर भागने लगे. इस दौरान विशाल कुमार नामक अपराधी फरार हो गया, जबकि राजेश कुमार को पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया.

vaishali
vaishali

By

Published : Dec 11, 2019, 8:58 PM IST

वैशाली: जिले के भगवानपुर थाना में बंद 2 अपराधी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए. जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरा भागने में सफल रहा.

कार्रवाई में जुटी पुलिस

पुलिस गिरफ्त से अपराधी फरार
भगवानपुर थाना की पुलिस ने सोना लूट कांड में 2 अपराधियों को गिरफ्तार किया था. इसके बाद बुधवार को पुलिस दोनों को थाने में बंद कर पैक्स चुनाव में व्यस्त हो गई. दोनों अपराधी शौच का बहाना बनाकर थाने से बाहर निकले और पुलिस को धक्का देकर भाग निकले. अपराधियों के फरार होने पर पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और उनमें से एक अपराधी को पकड़ने में सफल रही, लेकिन दूसरा भागने में सफर रहा.

पुलिस को चकमा देकर भागा अपराधी

कार्रवाई में जुटी पुलिस
एसडीपीओ राघव दयाल ने बताया कि मुर्गियां चौक के पास से 2 अपराधी को पकड़ा गया था. जो थाने में तैनात पुलिस कर्मियों को धक्का देकर भागने लगे. इस दौरान विशाल कुमार नामक अपराधी फरार हो गया, जबकि दूसरा राजेश कुमार को पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया. उन्होंने कहा कि पुलिस जल्द ही दूसरे अपराधी को भी गिरफ्तार कर लेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details