बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Vaishali News: डकैती की योजना बना रहे थे दो अपराधी, पुलिस ने हथियार और गोलियों के साथ दबोचा - Criminal arrested in Vaishali

वैशाली में डकैती की योजना बनाते दो अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार (Criminal arrested with arms and cash in Vaishali ) किया है. पास से दो पिस्तौल, दो कारतूस, लूट की दो बाइक, लूट में प्रयोग 1 बाइक सहित रुपये बरामद हुए हैं. पुलिस गिरोह के अन्य अपराधियों को पकड़ने की फिराक में जुटी. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 21, 2023, 5:07 PM IST

वैशाली में हथियार और नकदी के साथ अपराधी गिरफ्तार

वैशालीःबिहार के वैशाली के बिदुपुर थाना क्षेत्र से गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को पिस्तौल और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार (Criminal arrested with arms in Vaishali) किया है. वहीं इनकी निशानदेही पर 1 दिन पहले लूटी गई दो बाइक बरामद की गई है. बताया गया कि अपराधियों का एक गिरोह आम बागान में डकैती की योजना बनाने के लिए जमा हुआ था. इसकी गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई की है. वहीं गिरोह के अन्य सदस्यों को शिनाख्त कर उनकी गिरफ्तारी का पुलिस प्रयास कर रही हैं.

ये भी पढ़ेंःVaishali Crime News: बाइक पर पुलिस का LOGO लगाकर करता था क्राइम, मोस्ट वांटेड कुख्यात लंबू समेत 3 अपराधी गिरफ्तार

हथियार और नकदी बरामदःपकड़ा गया आरोपी सोनू कुमार और मिथिलेश कुमार दोनों राजापाकर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. इनके पास से पुलिस ने दो देसी कट्टा, दो चक्र जिंदा कारतूस, लूट की दो बाइक, लूट में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल. लूट का दो मोबाइल और लूटे गए ₹1000 बरामद की है. इन दोनों आरोपियों को बिदुपुर के मंसूरपुर परजनना स्थित बगीचा से गिरफ्तार किया गया है. जहां यह सभी अन्य अपराधियों के साथ मिलकर डकैती की योजना बना रहे थे.

अपराधियों के जमा होने की मिली थी सूचनाः गुप्त सूचना मिलने पर वैशाली एसपी मनीष के द्वारा सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. जिस टीम ने छापेमारी कार दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस विषय में सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों का अपराधिक इतिहास सामने आया है. आरोपियों से पूछताछ कर गैंग से जुड़े अन्य अपराधियों की पुलिस शिनाख्त कर गिरफ्तारी की योजना बना रही है. इन्हें पकड़ा गया सोनू कुमार के खिलाफ राजापाकर थाना और बिदुपुर थाना अपराधिक मामला दर्ज है.

डकैती की रच रहे थे साजिशःसदर एसडीपीओ ओमप्रकाश ने बताया कि एक सूचना मिली थी कि बिदुपुर थाना क्षेत्र में बगीचा में कुछ अपराधी डकैती की योजना बना रहे हैं. हम लोगों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वहां से दो लोगों को हथियार के साथ पकड़ा है. उनसे पूछताछ की गई तो 1 दिन पहले बिदुपुर थाना अंतर्गत से दो मोटरसाइकिल लूट की घटना घटी थी. दोनों ने लूट की बात स्वीकारी. इसके बाद उनकी निशानदेही पर दोनों लूटी गई बाइक को बरामद कर लिया गया.


" सोनू कुमार और मिथिलेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है. दोनों राजापाकर थाना क्षेत्र के हैं. सोनू कुमार जो है उसका पूर्व अपराधिक इतिहास रहा है. उनके पास से दो कट्टा, दो जिंदा कारतूस, लूट की दो बाइक अपाचे और स्प्लेंडर और लूट में इस्तेमाल किए गए बाइक को भी बरामद कर लिया गया है. उनके गैंग को लेकर अनुसंधान अभी जारी है. नगद 1 हाजर रुपय और मोबाइल भी बरामद किया गया है. इस ग्रुप में काफी लोग हैं जिनका पता लगाकर गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का काम किया जाएगा" -ओमप्रकाश सदर, एसडीपीओ हाजीपुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details