बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ससुराल में पत्नी की हत्या कर फरार हुआ पति, ससुर की प्रॉपर्टी में मांग रहा था हिस्सा - वैशाली में पत्नी की हत्या

वैशाली में ससुराल की प्रोपर्टी में हिस्सा के लिए पत्नी की गाला दबाकर हत्या करने का मामला सामने आया है. महिला के नैहर में ही घटना को अंजाम देकर आरोपी पति फरार हो गया. 7 माह पहले ही शादी हुई थी. बताया जाता है कि युवती 4 माह की गर्भवती थी. पढ़ें, विस्तार से.

पत्नी की हत्या
पत्नी की हत्या

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 4, 2023, 3:38 PM IST

वैशाली: बिहार के वैशाली जिले के पातेपुर थाना स्थित महैया मालपुर गांव में पति ने कथित रूप से पत्नी की हत्या कर दी. हत्या के बाद बाहर से कमरा बंद कर फरार हो गया. सोमवार की सुबह कमरे में युवती का शव बेड के नीचे मिला. रविवार की रात पति-पत्नी एक साथ सोने गये. युवती मायके में रह रही थी. 7 माह पहले ही शादी हुई थी. 4 माह की गर्भवती थी. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

"घर से एक महिला का शव बरामद किया गया है. प्रथम दृष्टया में गला दबाकर हत्या करना का मामला लग रहा है. कमरे में पति-पत्नी दोनों सोने गए थे. पति फरार बताया जा रहा है. घर वालों ने हत्या की आशंका पति पर जताई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है" - शिवेंद्र नारायण, थाना अध्यक्ष, पातेपुर थाना

क्या है मामलाः महैया मालपुर गांव के प्रमोद कुमार की बेटी जुली कुमारी की शादी मई में मुजफ्फरपुर जिले के छपन गांव के लकड़ी कारोबारी राजकुमार साह के साथ हुई थी. 21 नवंबर को जूली अपने पति राजकुमार के साथ मायके आई थी. तब से वह पति के साथ मायके में ही रह रही थी. सोमवार की सुबह जब जूली और राजकुमार को उठने में देर हुई तो घर वाले देखने गए. देखा कि दरवाजा बाहर से बंद है. इसके बाद वे लोग दरवाजा खोलकर अंदर दाखिल हुए तो बेड के नीचे जूली का अर्धनग्न अवस्था में शव पड़ा हुआ मिला.

प्रॉपर्टी में मांग रहा था हिस्साः परिजनों के अनुसार जुली चार बहन थी. कोई भाई नहीं था. ग्रामीणों की मानें तो जूली का पति राजकुमार चाहता था कि पत्नी के हिस्से की प्रॉपर्टी जल्द से जल्द दे दी जाए. इसको लेकर 7 महीने की शादी में दो बार पंचायती भी हुई थी. क्योंकि जूली की दो बहनों की शादी अभी नहीं हुई थी, इसलिए ग्रामीणों ने कहा कि दोनों की शादी होने के बाद ही प्रॉपर्टी का बंटवारा होगा. तब तक आप यहीं रहिए. जिसके बाद 21 नवंबर को राजकुमार अपनी ससुराल आ गया. उसके बाद से यहीं रह रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details