बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Vaishali News: वैशाली में जमकर मारपीट, लोग चीखते रहे और लाठी चलती रही, देखें VIDEO - Bihar News

बिहार के वैशाली में जबरदस्त मारपीट का वीडियो सामने आया है. बच्चों में साइकिल चलाने को लेकर झगड़ा हुआ तो दोनों के परिजन आपस में भीड़ गए. इसके बाद दो पक्षों की बीच जमकर लाठी डंडे चले. मारपीट में जख्मी लोग चीखते रहे और लाठी चलती रही. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 23, 2023, 5:08 PM IST

वैशाली में जबरदस्त मारपीट का वीडियो वायरल

वैशालीःबिहार वैशाली में मारपीट का वीडियो सामने (fight In Vaishali) आया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है दो पक्षों के बीच जमकर बांस से मारपीट की जा रही है. मामला जिले के गोरौल थाना क्षेत्र के भानपुर बड़ेवा गांव का है. जहां आपसी वर्चस्व को लेकर दो पक्षों के बीच जबरदस्त मारपीट हुई. करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. एक दर्जन से ज्यादा लोगों को आंशिक चोट आई है.

यह भी पढ़ेंःViral Video: वैशाली में कोचिंग के छात्रों में हुई जमकर मारपीट, वीडियो वायरल, जांच में जुटी पुलिस

दोनों पक्षों में जमीनी विवादःघायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है. बताया गया कि पूर्व से ही दोनों पक्षों में जमीनी विवाद चल रहा था. विवाद का मामला व्यवहार न्यायालय में लंबित है. विवादित जमीन पर पुलिस के द्वारा 144 भी लगाया गया था, बावजूद दोनों पक्ष झगड़ रहे थे. इसी बीच दोनों पक्षों के बच्चे साइकिल चलाने को लेकर आपस में भिड़ गए, जिसके विवाद का बढ़ता चला गया.

लाठी-डंडे और बांस से मारपीटःविवाद को लेकर पंचायत बुलायी गयी थी. पंचायती के दौरान ही एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को अपशब्द कह दिया. इसके बाद दोनों पक्षों की ओर से जमकर मारपीट होने लगी. मारपीट का वीडियो सामने आया है, जिसमें एक दूसरे पर लाठी-डंडे और बांस से मारपीट की जा रही है. कई लोग जख्मी होने के कारण चिल्ला भी रहे हैं. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस कार्रवाई में जुट गई है. महुआ एसडीपीओ सौरभ सुमन ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

"गोरौल थाना अंतर्गत मानपुर बरेवा गांव की घटना है. दो पाटीदारों के बीच पूर्व से ही जमीनी विवाद रहा है. इस मामले में 144 की कार्रवाई 2 माह पूर्व की गई है किंतु यह जो घटना हुई है दो बच्चों के बीच में साइकिल की वजह से लड़ाई हुई है. एक पक्ष के द्वारा आक्रोशित होकर के विवाद हुआ है जो बाद में बड़ा रूप लेकर दोनों पक्षों के द्वारा मारपीट हुआ है. दोनों पक्षों के लोग अस्पताल में भर्ती भी है, इसमें जो भी कानूनी कार्रवाई होगी वह की जाएगी" -सुरभ सुमन, एसडीपीओ महुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details