बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Vaishali Viral Video: पिस्तौल लहराकर दबंगई दिखा रहे दो युवकों को पकड़ा, बिजली के पोल से बांधकर पीटने का वीडियो वायरल - ईटीवी भारत न्यूज

वैशाली में दो युवकों को पिस्तौल के साथ ग्रामीणों ने पकड़ कर बिजली के पोल से बांध दिया. जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दोनों युवकों को ग्रामीणों ने जमकर पीटा और फिर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

वैशाली में पिस्तौल के साथ दबंगई
वैशाली में पिस्तौल के साथ दबंगई

By

Published : Jun 13, 2023, 10:37 PM IST

वैशाली में पिस्तौल के साथ दबंगई

वैशाली:बिहार के वैशालीमें दो युवकों को पिस्तौल लहराना महंगा पड़ गया. ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए दोनों युवको को पकड़कर बिजली के पोल में बांधा दिया. जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. घटना वैशाली थाना क्षेत्र के चकअलहलाद गांव के सोता टोला की है. बताया जाता है कि दो पक्षों के बीच आपसी विवाद में एक पक्ष के लोगों द्वारा अपने साथी को पिस्तौल लेकर घटनास्थल पर बुलाया था. जैसे ही दोनों युवक पहुचे ग्रामीणों ने बंधक बना लिया और पिस्तौल सहित पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: Vaishali Viral Video: हाथों में दो-दो पिस्तौल लिए युवक का वीडियो वायरल, पुलिस ने शुरू की जांच

गांव के लड़कों के साथ हुआ था विवाद:घटना से संबंध में बताया गया कि लालबाबू राय के भतीजा मधुरंजन कुमार का विवाद किसी बात को लेकर गांव के ही लड़कों के साथ रविवार की शाम को हुई थी. विवाद के दौरान दूसरे पक्ष के लड़कों ने उसकी हत्या कर देने की धमकी दी थी. उसके बाद उसने अपने मित्र को पिस्तौल के साथ घटनास्थल पर बुलाया था. करीब आधे घंटे के बाद चकरशुल गांव निवासी दो युवक विवाद वाले स्थल पर पहुंच गये.

ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाकर दोनों को दबोचा:बताया जाता है कि पिस्तौल लेकर बाहर से युवकों के आने की खबर पर परिवार और गांव के लोग पूर्व से ही चौकन्ना हो कर इंतजार कर रहे थे.जैसे ही दोनों युवक पिस्तौल लेकर पहुंचे. तभी परिवार के लोग और अन्य ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए दोनों को दबोच लिया. इसके बाद दोनों युवक को स्थानीय लोग बिजली के खंभे मे बांध कर पिटाई कर दी. ग्रामीणों ने पुलिस और थानेदार को इसकी सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर वैशाली पुलिस दोनों युवकों को गिरफ्तार कर थाने ले आई.

थाने में दिया लिखित आवेदन:लालबाबू राय ने वैशाली थाने मे एक लिखित आवेदन दिया गया है. दिए गए आवेदन के अनुसार गिरफ्तार दोनों युवक उनके दरवाजे पर आ कर भतीजा मधुरंजन कुमार को गाली गलौज करते हुए मार पीट करने लगे. गाली गलौज की आवाज सुन कर आसपास के लोग काफी संख्या मे इकट्ठा हो गए. तभी अचानक बदमाशों ने लालबाबू राय के ऊपर पिस्तौल तान दी.

"दो युवक को ग्रामीणों ने पिस्तौल के साथ पकड़कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. ग्रामीणों द्वारा आवेदन दिया गया है. केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है."-चन्द्रगुप्त कुमार, थानाध्यक्ष, वैशाली

ABOUT THE AUTHOR

...view details