वैशाली: एक तरफ पूरा बिहार सहित देश के कोने कोने में महापर्व छठ मनाया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ छठ के मौके पर वैशाली में पटाखा छोड़ने पर हुए विवाद में तीन लोगों को गोली मार दी गई है. इस गोलीबारी में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. घायल हुए तीनों शख्स एक ही परिवार के हैं. जिसमें एक की हालत गंभीर है. सभी को इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है. घटना वैशाली थाना क्षेत्र के बेलका गांव की है.
पटाखा छोड़ने पर हुआ विवाद: बताया जा रहा है कि घायल प्रदीप राय के घर के बच्चे महेश राय के घर के पास पटाखा फोड़ रहे थे. जिसका विरोध महेश राय ने किया, जिसके बाद दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया. इसी दौरान महेश राय और उसके पुत्र केशव सहित अन्य लोगों ने प्रदीप राय, उसके भतीजा प्रमोद और मुकेश के घर पर पहले तो ईंट-पत्थर से हमला किया, फिर गोलीबारी शुरू कर दी. इस घटना में प्रदीप राय, उसके भतीजे प्रमोद और मुकेश गोली लगने से घायल हो गए.
घायलों को पीएमसीएच किया गया रेफर: इलाज के लिए तीनों को सदर अस्पताल भेजा गया, जहां से सभी को पटना रेफर कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि आरोपी और पीड़ित आपस में पट्टीदार हैं. दोनों परिवार के बीच पहले से भी विवाद चल रहा था. वहीं जानकारी मिली है कि आरोपी देसी शराब का कारोबारी भी है. लिहाजा घटना की जानकारी मिलते ही वैशाली थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है लेकिन सभी आरोपी घर छोड़कर फरार हो गए हैं.