वैशाली:वैशाली में ठगी का अजीबोगरीब कारनामासामने आया है. ठगों ने वृद्ध दंपति को घर दिलाने का लालच देकर ठगी की घटना को अंजाम दिया है. बाइक सवार दो ठग दंपति के घर में घुस आए और कहा कि आपको घर मिलेगा, सरकार की योजना है. हमें कमिश्नर ने आपका फोटो लेने के लिए भेजा है. दोनों ठगों को देखकर और उनकी बातों को सुनने के बाद बुजुर्ग दंपति को किसी प्रकार का शक नहीं हुआ.
पढ़ें- Gopalganj Crime : बाइक चोरी के आरोप में भीड़ ने खंभे से बांधकर दो युवकों को पीटा, VIDEO वायरल
वैशाली में बुजुर्ग दंपति से ठगी: घटना जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के जहानाबाद की है. बुजुर्ग दंपति ने बताया कि दोनों ठगों ने कहा कि आप दोनों की फोटो खींचनी है. गृह स्वामी रघुनाथ प्रसाद और उनकी पत्नी विद्यावती देवी इसके लिए राजी हो गए. फिर ठगों ने विद्यावती से कहा कि सिंपल फोटो लेनी है उसमें जेवर भी पहने हुए नहीं होना चाहिए. आप अपने जेवर थोड़ी देर के लिए उतार दीजिए. दोनों शख्स की बात सुनकर विद्यावती ने अपने जेवर उतारकर सामने रख दिए. उन्होंने सोचा कि आंखों के सामने से जेवर कहीं नहीं जाएगा, लेकिन ठग भी अपनी पूरी प्लानिंग के साथ आए थे.
"बोला कि फंड आया है, आपकी फोटो लेने के लिए कमिश्नर ने भेजा है. हम बोले फोटो लेना है तो फोटो ले लीजिए तो बोला कि यह सब निकाल दीजिए जो गहना कान में गले में है, उसको निकाल दीजिए, सादा फोटो लेना है. जब गहना उतार दिए तो बोला कि मुंह में बहुत पसीना है साबुन से धो लीजिए. मुंह धोने गए तब तक फरार हो गया. दो आदमी था जो मोटरसाइकिल से आया था. दो ही मिनट में दोनों गहने के साथ फरार हो गए." - विद्यावती देवी, पीड़िता
घर दिलाने के नाम पर की ठगी:दोनों ठगों में से एक ने बुजुर्ग महिला को कहा कि आपका चेहरा पसीने के कारण चमक रहा है, ऐसे में फोटो अच्छी नहीं आएगी जाकर चेहरा धो लीजिए. उसके बाद महिला अपना चेहर धोने बाथरुम में चली गई. इसी बीच दूसरे शख्स ने बुजुर्ग रघुनाथ प्रसाद से कहा कि आप कमीज पहन लें. रघुनाथ भी कमीज पहनने के लिए थोड़ी देर के लिए बाहर के रूम से अंदर वाले रूम में चले गए. उनको कमीज पहनकर वापस आने में मात्र तीन से चार मिनट लगे. इसी दौरान मिनटों में चोरों ने लाखों को गहनों पर हाथ साफ कर दिया.
"उन दो लोगों ने हमें मकान बनाने का लालच दिया. उनको हमने आज से पहले कभी नहीं देखा था. वह बोला कि आपका यह मकान अपना बनाए हुए हैं. अभी एक मकान अपने नाम से होना चाहिए, सरकार का यह नियम हो गया है. आप आधार कार्ड दीजिए. हमने आधार कार्ड, पैन कार्ड सब दिया. फिर फोटो खींचने की बात कहकर गहने चुरा लिए.-रघुनाथ प्रसाद, गृह स्वामी
घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने:रघुनाथ जब बाहर आए तो हक्के बक्के रह गए. दोनों ठग गायब थे और जेवर भी अपने स्थान पर नहीं था. रघुनाथ को पूरा मामला समझ में आ गया कि वो ठगी के शिकार हो गए हैं. ठगों की करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई है. पीड़ित परिवार ने दोनों ठगों का सीसीटीवी वीडियो उपलब्ध कराया है. जिसमें दोनों ठग ठगी करने के बाद बाइक से जाते हुए दिख रहे हैं.
पुलिस कर रही जांच:रघुनाथ प्रसाद अपनी पत्नी विद्यावती देवी और अपने बच्चों के साथ रहते हैं. घटना के विषय में रघुनाथ प्रसाद के द्वारा लालगंज थाना में लिखित आवेदन दिया गया है. जिसके आभार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इस विषय में लालगंज थाना अध्यक्ष धनंजय पांडे ने बताया कि ठगी से संबंधित एक आवेदन दिया गया है.
"मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. पुलिस ठगों का पता लग रही है. सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है."-धनंजय पांडे, लालगंज थाना अध्यक्ष