बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Murder In Vaishali : वैशाली में स्कूल संचालक की हत्या, सोते वक्त खुली खिड़की से बदमाशों ने मारी गोली - किसलय सेंट्रल स्कूल वैशाली

वैशाली में एक स्कूल संचालक को खिड़की खोलकर सोना महंगा पड़ गया. बदमाश खिड़की के रास्ते घर में घुसे और स्कूल संचालक की हत्या कर (School Director Shot Dead In Vaishali) दी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है. पढ़ें पूरी खबर

वैशाली में स्कूल संचालक की हत्या
वैशाली में स्कूल संचालक की हत्या

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 9, 2023, 10:30 AM IST

Updated : Oct 9, 2023, 12:00 PM IST

वैशालीः बिहार के वैशाली जिले बिदुपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक स्कूल संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान 40 वर्षीय ज्योति कुमार उर्फ सुधीर कुमार के रूप में की गई है, जो मझौली निवासी गेंदालाल चौधरी के पुत्र बताए गए हैं. घटना जिले के हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र के बलवा क्वारी की है, जहां ज्योति कुमार उर्फ सुधीर कुमार एक निजी स्कूल का संचालन करते थे और वही उनका रहना होता था.

ये भी पढ़ेंःVaishali Murder: वैशाली में मछली व्यवसायी की हत्या, बीच सड़क पर पुलिस के सामने मारी गोली

वैशाली में स्कूल संचालक की हत्या : बताया जाता है कि देर रात गोली की आवाज सुनकर आस-पास के लोग इकट्ठा हुए तो देखा कि घर का दरवाजा बंद है और खिड़की खुली हुई है. बेड पर ही सुधीर कुमार लहूलुहान हालत में पड़े हुए थे. स्थानीय लोगों द्वारा तत्काल उन्हें हाजीपुर सदर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद ही सुधीर कुमार को मृत घोषित कर दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि सुधीर कुमार जब सो रहे थे तब खिड़की खुली हुई थी. खिड़की के रास्ते ही घर में घुसकर अपराधियों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए.

चार संदिग्ध हिरासत में, पूछताछ जारी :वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. साथ ही, पुलिस ने शक के आधार पर चार लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि कोरोना काल में स्कूल का संचालन ठप होने से सुधीर कुमार का कई लोगों से पैसे का लेन-देन हुआ था, इस एंगल पर भी पुलिस छानबीन कर रही है.

मामले की जांच में जुटी पुलिसःइस विषय में सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश ने बताया कि देर रात सदर थाना अंतर्गत बलवा क्वारी में संचालित किसलय सेंट्रल स्कूल के संचालक ज्योति कुमार और सुधीर कुमार की स्कूल परिसर में स्थित आवास में दो अज्ञात अपराधियों के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. घटना में सम्मिलित 4 व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

"देर रात किसलय सेंट्रल स्कूल के संचालक सुधीर कुमार की स्कूल परिसर में स्थित आवास में दो अज्ञात अपराधियों के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल 4 संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है" - ओमप्रकाश, सदर एसडीपीओ हाजीपुर

Last Updated : Oct 9, 2023, 12:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details