जमीन विवाद में बुजुर्ग की हत्या वैशाली:बिहार के वैशाली जिले के लालगंज में बीस साल पुराने चार डिसमिल जमीन के विवाद में एक वृद्ध की हत्या कर दी गई. वृद्ध का शव उसके बथान से बरामद किया गया है. हत्या की खबर फैलते ही इलाके में सनसनी फैल गई. वृद्ध का शव रस्सी से लटका हुआ था और हाथ के साथ-साथ दोनों पैर भी रस्सी से बांधा हुआ था. परिजनों ने आशंका जताई है कि पट्टीदारों ने ही जमीन विवाद में हत्या कर दी है. घटना लालगंज थाना क्षेत्र के पुरनटांड गांव की है.
ये भी पढ़ें-वैशाली में पीट-पीटकर बुजुर्ग की हत्या, रंगदारी नहीं देने पर दिया घटना को अंजाम
वैशाली में जमीन विवाद में बुजुर्ग की हत्या : मृतक का नाम प्रेमचंद्र महतो है, जो घर पर रहकर खेती-बाड़ी का काम करता था. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि कल रात प्रेमचंद्र महतो खाना खाने के बाद बथान में सो गए. सुबह जब घर के लोग बथान में गए तो देखा कि वृद्ध का शव लटका हुआ है. जिसके बाद घटना की जानकारी लालगंज थाना को दी गई. इधर सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पट्टीदारों पर हत्या का आरोप: परिजनों ने आरोप लगाया है कि चार डिसमिल पुश्तैनी जमीन को लेकर पट्टीदार इंदल महतो से विवाद चल रहा है. जिसमें कई बार झगड़ा भी हुआ है और आरोपियों ने जान मारने की धमकी भी दी थी. फिलहाल लालगंज थाना पुलिस ने कहा कि ''पूरे मामले की जांच की जा रही है.'' इधर, परिजनों ने जिसपर हत्या का आरोप लगाया है, उसके परिवार के सभी लोग घर छोड़कर फरार हो गए है. मृतक के बेटे ने जमीन विवाद में हत्या की बात कही है.
"बथान में खाना खाकर सो गए थे, उसके बाद उनको मार दिया. उनका हाथ पीछे करके बांध दिया. पैर को भी बांध दिया. कपड़ा के रस्सी से उन्हीं के गमछा फाड़ करके हाथ बांध दिया. उन्हीं के गमछा से फांसी लगा दिया, फांसी लगाकर उनका मार दिया. झोपड़ी में जो खंभा है, उसी खंभा के नजदीक में बांध कर मार दिया. हमारे चाचा लोग जमीन के लिए यह सब किये होंगे. जमीन विवाद पहले से चल रहा है. 15 साल से जमीन विवाद चल रहा है."- सुखदेव महतो, मृतक का बेटा