वैशाली: दो पक्षों के बीच खेत का डरेर (मेढ़) जोतने के विवाद में हुई झड़प में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. वहीं आधे दर्जन के करीब लोगों को चोट लगी है. इस झड़प का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक पक्ष ट्रैक्टर चला रहा है और दूसरा पक्ष उसको रोकने का प्रयास कर रहा है.
वैशाली में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष: वीडियो में साफ तौर से दिख रहा है कि ट्रैक्टर को रोकने के क्रम में किस तरीके से ट्रैक्टर के चपेट में आने से लोग घायल हो रहे हैं. मामला वैशाली के राघोपुर के रुस्तमपुर का बताया गया है. वहीं पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर पहचान कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
तीन लोगों पर चढ़ाया ट्रैक्टर: घायलों में एक का इलाज पटना एनएमसीएच में कराया जा रहा है जबकि दो घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है. बताया गया कि रुस्तमपुर ओपी के कर्मोंपुर गांव में जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच खेत जोतने को लेकर जमकर मारपीट हुई. घटना में दोनों पक्ष के करीब तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राघोपुर भर्ती कराया गया.
जमकर चलीं लाठियां: डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद एक घायल को एनएमसीएच रेफर कर दिया. मारपीट में एक पक्ष के मितलाल राय,नदीप राय,एवं दूसरे पक्ष के अखिलेश राय गंभीर रूप से घायल हुए हैं. मित लाल राय का एनएमसीएच में इलाज चल रहा है, जहां स्थिति गंभीर बताई गई है. बता दें कि दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे चले.