वैशाली: बिहार के वैशाली में 14 वर्षीय नाबालिग से तीन युवकों ने दुष्कर्म किया. बताया जाता है कि तीन युवकों ने वारदात को अंजाम दिया. बताया जाता है कि देर-रात महुआ थाना क्षेत्र के एक गांव से नाबालिग को बहला फुसलाकर तीनों लड़के अपने साथ ले गए. जहां बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया. जब नाबालिग बेहोश हो गई तो उसे छोड़कर फरार हो गए. परिजनों को नाबालिग खेत में मिली.
ये भी पढ़ें: Vaishali News: शौच के लिए गयी नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का प्रयास, मामला दर्ज
वैशाली में नाबालिग से दुष्कर्म: घटना के संबंध में महुआ एसडीपीओ सूरभ सुमन ने बताया कि प्राथमिक जांच में दुष्कर्म की बात सामने नहीं आई है. बावजूद बच्ची को मेडिकल जांच के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेजा गया और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जबकि बच्ची की मां ने स्पष्ट कहा की जोर जबरदस्ती कर तीनों लड़के उसकी बच्ची को ले गए थे. जहां उसके साथ जबरदस्ती की गई. इसके बाद सभी लड़के फरार हो गए.
"कल देर रात को दुष्कर्म की सूचना मिली थी. जांच कर बच्ची का मेडिकल कराया गया है. फरार तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. लड़की ने बयान में बताया है कि उसके साथ दुष्कर्म नहीं हुआ है. पूर्व में कुछ आपसी विवाद है. बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है."-सुरभ सुमन, एसडीपीओ, महुआ
बेहोशी हालत में मिली बच्ची: बच्ची की मां ने बताया कि जब घर के लोग बच्ची को खोजने निकले तो खेत में बच्ची बेहोशी की हालत में मिली. जब बच्ची को होश में लाकर जब पूछा गया तो उसने आपबीती बताई. उसने यह भी बताया कि वह तीन लड़कों में एक लड़के को वह पहचानती है. इसके बाद पुलिस को सूचना दी दी गई. पुलिस ने बच्ची का बयान भी लिया, लेकिन पुलिस दुष्कर्म की बात से इनकार रही है.
"देर-रात बच्ची को तीन लड़के जबरन उठाकर ले गए थे. नाव से उसे उसे दूसरी तरफ ले गये. जहां उसके साथ बारी-बारी से सभी से दुष्कर्म किया और जब वह बेहोश हो गई तो सभी भाग गए. हम लोग खोजने निकले तो बच्ची बेहोशी की हालत में मिली. होश में आने पर उसने सारी बात बताई. तीन में से एक को बच्ची पहचानती है, जबकि दो को नहीं पहचानती है"-नाबालिग की मां